चंबा: हिमाचल प्रदेश के चंबा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जनसभा को संबोधित किया. उनकी यह पहली रैली चंबा के सिन्हुता ग्राउंड में हुई, जहां उन्होंने भाजपा प्रत्याशी विक्रम जरियाल के पक्ष में चुनाव प्रचार करते हुए चंबा के लोगों से भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की. इस दौरान अमित शाह ने कहा कि चुनाव में भाजपा को विजयी बनाकर लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के हाथों को मजबूत करने में अपना योगदान दें. केंद्र और राज्य सरकार ने बिना किसी भेदभाव के कार्य संस्कृति को बढ़ावा दिया है. योजनाओं से हर वर्ग को लाभ पहुंचाया है. अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने नई कार्यशैली को जन्म दिया है. उनके नेतृत्व में देश और प्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा है. अर्थव्यवस्था में सुधार होगा तो हिमालय राज्य में उसकी अहम भूमिका होगी और हिमाचल को इसके लिए याद किया जाएगा. (Amit Shah in Chamba) (Himachal Pradesh Election 2022) (Amit Shah on Rahul Gandhi)
कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना:अमित शाह ने कहा कि राहुल बाबा सुन लें, ऊपरी हिमाचल भी भाजपा का और निचला हिमाचल भी भाजपा का होगा. भेदभाव की राजनीति अगर किसी ने की है तो वह सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस ने की है. टोपी की राजनीति पर बात करते हुए अमित शाह ने कहा कि लाल टोपी भी भाजपा की है और अब हरी टोपी भी भाजपा की ही होगी. (Amit Shah Chamba Rally) (amit shah rally in sihunta)
राजा रानी नहीं अब जनता का जमाना: परिवारवाद पर तंज कसते हुए अमित शाह ने कहा कि अब राजा रानी का नहीं, जनता का जमाना है. लोकतंत्र का पर्व आया है, अब राजा रानी का जमाना नहीं रहा जनता का जमाना है.
ड्रग फ्री हिमाचल बनाएंगे: केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा कि इस बार हिमाचल में रिवाज बदलिये, हम हिमाचल को ड्रग मुक्त बनाएंगे. अमित शाह ने हिमाचल में फिर से बीजेपी सरकार बनने का दावा किया और कहा कि बीजेपी सरकार हिमाचल को नशे के जाल से मुक्त करेगी. अमित शाह ने कहा कि कि पीएम मोदी ने आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर देश को ड्रग फ्री बनाने का संकल्प लिया है और हिमाचल में बीजेपी की सरकार दोबारा बनने पर राज्य को ड्रग फ्री बनाएंगे. (Amit Shah in Chamba) (Drug Free Himachal)
- मोदी जी ने हिमाचल में सालों तक काम किया है और यहां के चप्पे-चप्पे को जाना है. इसलिए वह हिमाचल के विकास को जानते है, लेकिन ये कांग्रेसी घोटाले और भ्रष्टाचार करते हैं: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह