चंबा: प्रदेश में जीवनदायिनी एंबुलेंस की दयनीय हालत किसी से छिपी नहीं है. शुक्रवार को प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई ये आपातकालीन वाहन सेवा एक व्यक्ति की जान पर भारी पड़ गई.
बीच रास्ते में खराब हुई एंबुलेंस, ट्रैक्टर की मदद से पहुंचाया अस्पताल - Miserable condition of ambulance
जिला चंबा के चुराह से मरीज को अस्पताल ले जाते समय एंबुलेंस रास्ते में खराब हो गई. व्यक्ति की हालत ज्यादा बिगड़ने पर एंबुलेंस को चेन की सहायता से ट्रैक्टर से बांध कर नागरिक अस्पताल चंबा पहुंचाया गया.
बीच रास्ते में खराब हुई 108 एंबुलेंस
जिला चंबा के चुराह से मरीज को अस्पताल ले जाते समय एंबुलेंस रास्ते में खराब हो गई. व्यक्ति की हालत ज्यादा बिगड़ने पर एंबुलेंस को चेन की सहायता से ट्रैक्टर से बांध कर नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया.
बता दें कि काफी समय से जिला के लोगों को इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है, जिससे कई बार लोगों को अपनी जान भी गवानी पड़ती है. वहीं, चंबा के सीएमओ राजेश ने कहा कि एंबुलेंस सेवाओं को लेकर कंपनी से बात की गई है. उन्होंने कहा कि जिला को जल्द नई एंबुलेंस सेवाएं मिलने वाली है.