हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

भरमौर में टेलीमेडिसिन सेवा का शुभारंभ, विधायक जियालाल ने एंबुलेंस को दिखाई हरी झंडी - टेलीमेडिसिन सेवा

भरमौर उपमंडल के सिविल अस्पताल में विधायक जियालाल कपूर ने एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसके साथ ही विधायक ने उपमंडल में टेलीमेडिसिन सेवा का भी शुभारंभ किया.

विधायक जियालाल ने एंबूलेंस को दिखाई हरी झंडी

By

Published : Oct 28, 2019, 8:07 PM IST

भरमौर: जनजातीय क्षेत्र भरमौर उपमंडल के सिविल अस्पताल में विधायक जियालाल कपूर ने विधायक निधि की एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. विधायक जियालाल कपूर ने टेलीमेडिसिन सेवा का भी शुभारंभ किया.

इस अवसर पर विधायक जियालाल कपूर ने कहा कि मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश जयराम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में भरमौर विधानसभा क्षेत्र में चहुंमुखी विकास सुनिश्चित किया जा रहा है. भरमौर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न विकास कार्यों के लिए किसी प्रकार के धन की कमी को आड़े नहीं आने दिया जा रहा है.

वीडियो

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर पीपी सिंह व बीजेपी मंडल अध्यक्ष सत्य प्रसाद भी मौजूद रहे. विधायक जियालाल कपूर ने टेलीमेडिसिन के मुख्यालय चेन्नई से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपोलो टेली मेडिसन सुविधा के बारे में बहुमूल्य जानकारी हासिल की.

विधायक जियालाल कपूर.

इस मौके पर चेन्नई अपोलो टेलीमेडिसिन के परियोजना प्रबंधक रोहन भी विशेष रूप से मौजूद रहे. बीएमओ डॉ. अंकित ने विधायक जियालाल कपूर को शाल एवं टोपी पहना कर सम्मानित किया. भरमौर सिविल अस्पताल के लिए विधायक निधि से एंबुलेंस प्रदान करने और टेली मेडिसन सुविधा का शुभारंभ करने के लिए विशेष रूप से आभार व्यक्त किया.

खंड चिक्तिसा अधिकारी भरमौर डॉ. अंकित शर्मा ने बताया कि सोमवार को जिया लाल कपूर ने अपनी विधायक निधि से प्रदान एंबूलेंस को हरी झंडी दी है और भरमौर सिविल अस्पताल में टेलीमेडिसन सेवा का भी शुभारंभ किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details