चंबा: जिला चंबा के नकरोड-आयल मार्ग पर भलोड़ी पंचायत के घुसोट गांव के समीप अल्टो कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. कार अनियंत्रित होकर सड़क से 150 मीटर नीचे गहरी खाई में जा (Alto car fell into a ditch in Chamba) गिरी. जिसके चलते चालक की मौत हो गई. मृतक की पहचान प्रताप चंद, पुत्र दूनी सिंह, निवासी चमवास, ग्राम पंचायत बणन्तर के रूप में हुई (Road accident in Chamba) है.
वाहन गिरने की आवाज सुनते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस थाना तीसा को दी. वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से घायल व्यक्ति को खाई से बाहर निकालकर सिविल अस्पताल तीसा पहुंचाया. जहां पर तैनात चिकित्सक ने व्यक्ति को मृत करार दिया. मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव मृतक के परिजनों को सौंप दिया जाएगा. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.