हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सभी सरकारी कार्यालयों के कर्मचारियों के होंगे कोरोना टेस्ट, डीसी चंबा ने दिए निर्देश

उपायुक्त चंबा डीसी राणा ने जिला में कोरोना की टेस्टिंग को बढ़ाने के निर्देश जारी किए हैं. कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देख अब सभी सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों की सैंपलिंग होगी.

corona test
कोरोना टेस्ट.

By

Published : Nov 6, 2020, 9:15 AM IST

चंबा: जिला में कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देख अब सभी सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों की सैंपलिंग होगी. उपायुक्त डीसी राणा ने जिला में कोरोना की टेस्टिंग को बढ़ाने के निर्देश जारी किए हैं. जिला में होने वाली इस टेस्टिंग में विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को भी शामिल किया जाएगा.

जारी किए गए निर्देशों में जिला के सभी खंड चिकित्सा अधिकारियों को कहा गया है कि वे संबंधित एसडीएम और विभागीय अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करें, ताकि टेस्टिंग को बढ़ाया जा सके.

उपायुक्त डीसी राणा ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर जितनी जल्दी संक्रमण की जानकारी मिलेगी. संक्रमण से निजात पाने में उतना ही प्रभावी तरीके से निपटा जा सकता है. उपायुक्त ने कहा कि टेस्टिंग में देरी होने की सूरत में इलाज में भी देरी की होगी, जिस कारण परेशानी मोल लेने से बेहतर है कि लोग कोरोना टेस्टिंग को लेकर जागरूक हों और स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा अपना टेस्ट अवश्य करवाएं.

उपायुक्त ने आमजन से भी अपील करते हुए कहा कि खांसी, बुखार, सांस लेने में तकलीफ इत्यादि लक्षण होने पर अपना टेस्ट अवश्य और तुरंत करवाएं. जानकारी और जागरूकता से हम कोरोना वायरस से अपना पूरा बचाव करने में सक्षम रहते हैं. जारी किए गए निर्देशों की प्रति मुख्य चिकित्सा अधिकारी के अलावा जिला के सभी सभी एसडीएम को भी भेजी गई है, ताकि इसको लेकर उपमंडल स्तर पर भी बेहतर कार्य योजना तैयार हो सके.

कोरोना को लेकर लोगों की लापरवाही अब चिंता का विषय बनती जा रही है. इसी को देखते हुए उपायुक्त ने कोरोना के टेस्ट बढ़ाने के निर्देश जारी कर दिए हैं. उन्होंने खंड चिकित्सा अधिकारी एसडीएम और विभागीय अधिकारियों के मध्य समन्वय स्थापित करने की भी बात कही.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में बीते 5 दिन में 34 कोरोना संक्रमितों की मौत, 1427 नए मामले दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details