हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ALERT: भारी बारिश के कारण उफान पर हिमाचल की नदियां, प्रशासन ने की लोगों से अपील

भारी बारिश को देखते हुए प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है. प्रशासन ने नदी नालों की तरफ न जाने की सलाह दी है, ताकि किसी भी तरह के हादसों से बचा जा सके.

भारी बारिश के कारण उफान पर हिमाचल की नदियां

By

Published : Jul 31, 2019, 11:56 PM IST

चंबा: हिमाचल प्रदेश में मानसून को देखते हुए प्रदेशभर में प्रशासन अलर्ट पर है. नदी-नालों के उफान को देखते हुए प्रशासन ने निर्देश जारी किए हैं और लोगों को किनारों से दूर रहने की सलाह दी है.
इसी के चलते चंबा जिला में चुराह प्रशासन ने सभी विभागों को आदेश जारी किए है कि इस बात को सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी व्यक्ति नदी नालों की ओर न जायें.
गौरतलब है कि मानसून में नदी नाले उफान पर हैं और पानी के तेज बहाव में कोई भी व्यक्ति मुसीबत में फंस सकता है. ऐसे में चुराह के एसडीएम ने सभी विभागों समेत पंचायतों को भी आदेश दिए हैं कि कोई भी व्यक्ति और पर्यटक नदियों की तरफ न जायें. साथ ही आशा वर्कर समेत कई सरकारी संस्थानों की ड्यूटी भी निर्धारित की हैं, ताकि हादसों से बचा जा सके.

भारी बारिश के कारण उफान पर हिमाचल की नदियां
उधर, एसडीएम चुराह हेम चंद वर्मा ने कहा कि सभी विभागों के साथ मीटिंग करने के बाद आदेश दिए गए हैं. कोई भी व्यक्ति नदी नालों का रुख न करें ताकि किसी भी तरह की अनहोनी से बचा जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details