चंबा: मौसम विभाग के अनुसार जिला चंबा में अगले 48 घंटे तक भारी बारिश की संभावना है. ऐसे में जिला के अंतर्गत सभी उपमण्डलों के विभिन्न क्षेत्रों में अधिक बारिश होने से भूस्खलन का खतरा हो सकता है.
उपायुक्त विवेक भाटिया ने बताया कि मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक के अनुसार जिले में भारी बारिश की संभावना है. उपायुक्त ने लोगों से जरूरी सावधानियां बरतने का आग्रह किया है. इसके साथ ही संबंधित अधिकारियों को किसी भी आपदा से बचने के निर्देश जारी किए हैं.