हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

भारी बारिश-हिमपात की आंशका के चलते चंबा में अलर्ट, प्रशासन ने की लोगों से एहतिहात बरतने की अपील

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से जारी चेतावनी के बीच जिला प्रशासन ने चंबा जिले में आमजन से एतिहायत बरतने की अपील करते हुए अलर्ट जारी किया है. छह जनवरी से आठ जनवरी तक निचले इलाकों में भारी बारिश, जबकि ऊंचाई वाले हिस्सों में हिमपात होने की संभावना जताई गई है.

Alert in Chamba
चंबा में बारिश को लेकर अलर्ट

By

Published : Jan 6, 2020, 8:06 PM IST

चंबा:प्रदेश सहित चंबा के कई इलाकों में भी सोमवार को भारी बर्फबारी और बारिश हुई.मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने आने वाले दिनों में भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की है. इसी बीच जिला प्रशासन चंबा ने लोगों और पर्यटकों से एतिहायत बरतने की अपील की है.

बता दें कि चंबा जिले में दो दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है और ऊंचाई वाले हिस्सों में लगातार हिमपात हो रहा है. वहीं, निचले इलाकों में सोमवार सुबह से जोरदार बारिश हो रही है. लिहाजा जिला प्रशासन ने लोगों को खराब मौसम का हवाला देते हुए भूस्खलन की संभावित जगहों की ओर न जाने का आह्वन किया है.

उपायुक्त विवेक भाटिया ने कहा कि चंबा जिला के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश हो रही है. लोग इस दौरान पूरी एहतियात बरतें. वहीं जिला पुलिस की ओर से भी सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की जा रही है. साथ ही आपदा की स्थिति में आपदा प्रबंधन सहायता कक्ष के दूरभाष नंबर 1077 या फिर पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर संपर्क कर सकते हैं. मौसम विभाग ने छह जनवरी से आठ जनवरी तक निचले इलाकों में भारी बारिश, जबकि ऊंचाई वाले हिस्सों में हिमपात होने की संभावना जताई है.

वीडियो रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: डलहौजी में भारी बर्फबारी, प्रशासन ने की पर्यटकों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील

ABOUT THE AUTHOR

...view details