चंबा: प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. बाहरी राज्यों से आए कई लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं, डलहौजी की विधायिका सह आॉल इंडिया कांग्रेस कमेटी की महासचिव आशा कुमारी ने सरकार के इंतजामों को नाकाफी बताया है.
प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए आशा कुमारी ने कहा कि बहुत कम संख्या में हिमाचल में कोरोना की टेस्टिंग की जा रही है. अब जो लोग बाहर से आ रहे हैं उनको लेकर भी सरकार की कोई व्यवस्था नहीं है. सरकार की लापरवाही के कारण प्रदेश को नुकसान झेलना पड़ सकता है. जो लोग बाहर से आ रहे हैं वह होम क्वारंटाइन का पालन नहीं कर रहे हैं, ऐसे में जब तक टेस्टिंग नहीं होगी तब तक मुश्किल बढ़ती जाएंगी.