हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

आशा कुमारी का सरकार पर निशाना, बोलीं: बाहरी राज्यों से लौटे लोगों के लिए कोई व्यवस्था नहीं - आशा कुमारी

प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए आशा कुमारी ने कहा कि बहुत कम संख्या में हिमाचल में कोरोना की टेस्टिंग की जा रही है. अब जो लोग बाहर से आ रहे हैं उनको लेकर भी सरकार की कोई व्यवस्था नहीं है. सरकार की लापरवाही के कारण प्रदेश को नुकसान झेलना पड़ सकता है.

AICC Secretary General
डलहौजी की विधायिका आशा कुमारी

By

Published : May 14, 2020, 11:35 AM IST

चंबा: प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. बाहरी राज्यों से आए कई लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं, डलहौजी की विधायिका सह आॉल इंडिया कांग्रेस कमेटी की महासचिव आशा कुमारी ने सरकार के इंतजामों को नाकाफी बताया है.

प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए आशा कुमारी ने कहा कि बहुत कम संख्या में हिमाचल में कोरोना की टेस्टिंग की जा रही है. अब जो लोग बाहर से आ रहे हैं उनको लेकर भी सरकार की कोई व्यवस्था नहीं है. सरकार की लापरवाही के कारण प्रदेश को नुकसान झेलना पड़ सकता है. जो लोग बाहर से आ रहे हैं वह होम क्वारंटाइन का पालन नहीं कर रहे हैं, ऐसे में जब तक टेस्टिंग नहीं होगी तब तक मुश्किल बढ़ती जाएंगी.

वीडियो

आॉल इंडिया कांग्रेस कमेटी की महासचिव आशा कुमारी ने कहा कि सरकार को इस ओर ध्यान देना होगा और विशेष कदम उठाने होंगे. आशा कुमारी ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि हिमाचल में जिस तरह से कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं उससे कहीं ना कहीं आने वाले समय में मुश्किलें बढ़ सकती है.

बता दें कि प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 28 हो गई है. जबकि कोरोना के पॉजिटिव मामलों की संख्या 69 हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details