चंबा: कोरोना वायरस को लेकर प्रदेशभर में कर्फ्यू लगा हुआ है. ऐसे में गरीब और जरूरतमंद लोगों को प्रशासन घर-घर जाकर राशन सामग्री वितरित कर रही है. इसी कड़ी में डलहौजी उपमंडल के साथ लगते दूर दराज क्षेत्र भोटन और जीहर गांव के जरूरतमंद परिवारों के लिए प्रशासन की टीम मसीहा बनकर पंहुची.
भोटन और जीहर गांव के जरूरतमंदों के लिए मसीहा बनकर पंहुची प्रशासन, बांटी राशन सामग्री - SDM Dalhousie Dr. Murari Lal
एसडीएम डॉ. मुरारी लाल पांच सदसीय टीम के साथ भोटन और जीहर गांव पंहुचे और 12 जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री उपलब्ध करवाई. यहां ग्रामीणों को आवश्यक दवाइयां भी वितरित की गई. एसडीएम ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि इस संकट की घड़ी में प्रशासन जनता के साथ खड़ी है
मिली जानकारी के अनुसार एसडीएम डलहौजी डॉ. मुरारी लाल को सूचना मिली थी कि कर्फ्यू के दौरान कुछ दूर-दराज और दुर्गम क्षेत्र के परिवार राशन जैसी आवश्यक वस्तुओं की कमी से जूझ रहे हैं. एसडीएम डॉ. मुरारी लाल पांच सदसीय टीम के साथ भोटन और जीहर गांव पंहुचे और 12 जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री उपलब्ध करवाई.
वहीं, यहां ग्रामीणों को आवश्यक दवाइयां भी वितरित की गई. एसडीएम ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि इस संकट की घड़ी में प्रशासन जनता के साथ खड़ी है. मेल निवासी दिनेश अध्यापक ने बताया कि भोटन और जीहर गांव दूर-दराज के इलाके में आते हैं. कोरोना के कहर को देखते हुए कर्फ्यू लगा है, ऐसे में प्रशासन ने राशन सामग्री गरीब और जरूरतमंदों को पहुंचाई है.