चंबा: प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में सोमवार सुबह से ही बर्फबारी का दौर शुरू हो गया था. चंबा जिला के डलहौजी सहित ऊपरी इलाकों में भी भारी बर्फबारी हुई. इस दौरान कई पर्यटक बर्फबारी का मजा लेते दिखाई दिए.डलहौजी के डैनकुंड, लक्कड़ मंडी, कालाटॉप सहित कई स्थानों पर बर्फबारी हुई है.
डलहौजी में भारी बर्फबारी, प्रशासन ने की पर्यटकों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील - SDM Dalhousie Dr Murari Lal
देश के ऊंचाई वाले इलाकों में सोमवार सुबह से ही बर्फबारी का दौर शुरू हो गया था. चंबा जिला के डलहौजी सहित ऊपरी इलाकों में भी भारी बर्फबारी हुई.एसडीएम डलहौजी डॉ. मुरारी लाल ने बताया कि मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश में भारी बर्फबारी का अलर्ट जारी अलर्ट किया है
बर्फवारी के चलते एसडीएम डलहौजी डॉं. मुरारी लाल ने पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए डलहौजी के ऊपरी इलाकों में दौरा किया और पर्यटकों से मिल कर उन्हें सुरक्षति स्थानों में जाने की सलाह दी. एसडीएम डलहौजी डॉ. मुरारी लाल ने बताया कि मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश में भारी बर्फबारी का अलर्ट जारी अलर्ट किया है. इसके चलते डलहौजी प्रशासन ने भी लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी है.
वहीं, अधिकारियों और कर्मचारिओं को किसी भी आपात स्थिति के लिए सतर्क रहने के लिए निर्देश दिये हैं. उन्होंने कहा कि लोग इस दौरान पूरी सावधानी बरतें और निचले क्षेत्रों में बारिश होने की सूरत में हिमस्खलन की आशंका वाली जगहों की तरफ भी ना जाएं.