चंबाः उत्तरी भारत की प्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा पर आने वाले यात्रियों के लिए उपमंडलीय प्रशासन एवं न्यास की ओर से स्वास्थ्य को लेकर एतिहायत बरतने का आग्रह किया है. प्रशासन ने शिवभक्तों से अपील की है कि यात्रा पर आने से पहले अपने स्वास्थ्य की जांच करवाएं.
एडीएम भरमौर पीपी सिंह ने तमाम मणिमहेश श्रद्धालुओं से निवेदन किया है कि यात्रा में आने से पहले अपना मेडिकल जरूर करवा लें, जिससे यात्रा के दौरान कोई भी दिक्कत ना हो और यात्रा सुखमय संपन्न हो सके. उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान आवश्यक गर्म कपड़े, छाता, टोपी वह अन्य जरूरत का सामान यात्रा के दौरान साथ रखें, ताकि किसी प्रकार की असुविधा ना हो.