चंबा: सर्दियों की शुरुआत होते ही भरमौर के दयोल गांव में बांडा महोत्सव मनाया जाता है. तीन दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव को जुदाई से पहले मिलन का महोत्सव कहा जाता है. दरअसल, भारी बर्फबारी होने के कारण क्षेत्र के लोग व भेड़ पालक उत्सव के आखिरी दिन अपने पशुधन के साथ निचले इलाकों की ओर पलायन कर जाते हैं. महोत्सव की शुरुआत होते ही रिश्तेदार, बहू-बेटियां एक-दूसरे से मिलने आते हैं और उत्सव के आखिरी दिन सभी एक-दूसरे से जुदा हो जाते हैं.
बता दें कि चंबा जिला में भारी हिमपात को देखते हुए दयोल गांव के लोगों ने सुरक्षा के लिहाज से जिला कांगड़ा के निचले क्षेत्रों में भी घर बनाए हैं. दशकों से मनाए जाने वाला बांडा महोत्सव 25 सालों से बंद पड़ा था, लेकिन गांव के युवाओं की पहल ने अपने इस पारंपरिक उत्सव को फिर से शुरू कर दिया और वर्षों से चली आ रही परंपराओं को पुराने रीति-रिवाजों के साथ ही निभाया जा रहा है.