चंबा: एडीसी चंबा मुकेश रेपस्वाल रविवार को जिला के प्रवेश द्वार तुनूहट्टी में स्थापित किए गए बैरियर का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ एसडीएम डलहौजी जगन ठाकुर, एसडीएम भटियात बचन सिंह व डीएसपी डलहौजी विशाल वर्मा मौजूद थे.
बैरियर पर तैनात किए गए शिक्षक कर्मचारियों से एडीसी चंबा ने पंजीकरण संबंधी जानकारी ली. उन्होंने कहा कि कर्मचारी अन्य राज्यों से जिला में प्रवेश कर रहे लोगों की पूरी जानकारी रखें और ई-पास को स्कैन कर संबंधित व्यक्ति के संबंध में सरकार की एप पर पूर्ण विवरण सुनिश्चित करें, ताकि संबंधित जानकारी पंचायतों तक पहुंचाई जा सके. साथ ही कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए अन्य राज्यों से आ रहे लोगों को उनके घरों में नियमानुसार आइसोलेट किया जा सके.
उन्होंने जिला से अल्प अवधि के लिए अन्य राज्यों में जा रहे लोगों की किस प्रकार से बैरियर पर जानकारी रखी जा रही है. वहीं, बसों में आ रहे लोगों के संबंध में भी पूर्ण विवरण रखने के एडीसी चंबा ने पुलिस बैरियर पर तैनात कर्मचारियों को निर्देश दिए