हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंबाः एडीसी ने किया तुनूहट्टी बैरियर का निरीक्षण, पुलिस कर्मचारियों को दिए ये निर्देश - Chamba latest news

एडीसी चंबा मुकेश रेपस्वाल रविवार को जिला के प्रवेश द्वार तुनूहट्टी में स्थापित किए गए बैरियर का निरीक्षण किया. बैरियर पर तैनात किए गए शिक्षक कर्मचारियों से एडीसी चंबा ने पंजीकरण संबंधी जानकारी ली. उन्होंने कहा कि कर्मचारी अन्य राज्यों से जिला में प्रवेश कर रहे लोगों की पूरी जानकारी रखें और ई- पास को स्कैन कर संबंधित व्यक्ति के संबंध में सरकार की एप पर पूर्ण विवरण सुनिश्चित करें.

ADC Chamba Mukesh Repswal
फोटो.

By

Published : May 2, 2021, 8:28 PM IST

चंबा: एडीसी चंबा मुकेश रेपस्वाल रविवार को जिला के प्रवेश द्वार तुनूहट्टी में स्थापित किए गए बैरियर का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ एसडीएम डलहौजी जगन ठाकुर, एसडीएम भटियात बचन सिंह व डीएसपी डलहौजी विशाल वर्मा मौजूद थे.

बैरियर पर तैनात किए गए शिक्षक कर्मचारियों से एडीसी चंबा ने पंजीकरण संबंधी जानकारी ली. उन्होंने कहा कि कर्मचारी अन्य राज्यों से जिला में प्रवेश कर रहे लोगों की पूरी जानकारी रखें और ई-पास को स्कैन कर संबंधित व्यक्ति के संबंध में सरकार की एप पर पूर्ण विवरण सुनिश्चित करें, ताकि संबंधित जानकारी पंचायतों तक पहुंचाई जा सके. साथ ही कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए अन्य राज्यों से आ रहे लोगों को उनके घरों में नियमानुसार आइसोलेट किया जा सके.

उन्होंने जिला से अल्प अवधि के लिए अन्य राज्यों में जा रहे लोगों की किस प्रकार से बैरियर पर जानकारी रखी जा रही है. वहीं, बसों में आ रहे लोगों के संबंध में भी पूर्ण विवरण रखने के एडीसी चंबा ने पुलिस बैरियर पर तैनात कर्मचारियों को निर्देश दिए

क्या कहते हैं एडीसी चंबा

इसके उपरांत वन विभाग के तुनुहट्टी स्थित विश्राम गृह में एडीसी चंबा ने डलहौजी व भटियात उपमंडल के एसडीएम, डीएसपी डलहौजी, एआरटीओ तुनुहट्टी सहित राजस्व विभाग के कर्मचारियों के साथ बैठक कर दोनों उपमंडलों में कोविड-19 संक्रमण की स्थिति पर चर्चा की. वहीं, कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम सहित शादी समारोह में कि तरह से नजर रखी जा रही है. कोरोना से बचाव उपायों की अवहेलना होने पर नियमानुसार प्रशासनिक अधिकारी कार्रवाई करें.

ये भी पढ़ें:कोरोना काल में 'जीवनदायिनी' बनी एंबुलेंस, 24 घंटे सेवाएं दे रहे कर्मचारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details