चंबा: बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने चंबा जिला के अलग-अलग उप मंडलों में कोविड-19 केयर सेंटर स्थापित किए हैं. सलूनी उपमंडल के अंतर्गत आने वाले सुरगानी में भी 30 बेड का कोविड-19 केयर सेंटर बनाया गया है. आज एडीसी चंबा मुकेश रेपिस्वाल और सलूणी की एसडीएम किरण भडाना ने सुरगानी कोविड-19 केयर सेंटर की जांच की. इस कोविड-19 सेंटर में किस तरह की सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं, स्वास्थ्य विभाग की ओर से इसका बारीकी के साथ निरीक्षण किया गया.
कोरोना संक्रमित मरीजों को मिलेगी सुविधा
सलूणी उपमंडल के ग्रामीण इलाकों में मौजूद हैं, ऐसे में अगर इन इलाकों में कोई संक्रमित होता है तो उन्हें इस कोविड-19 केयर सेंटर में सुविधा मिलेगी. साथ ही इस कोविड-19 केयर सेंटर में ऑक्सीजन की भी व्यवस्था की गई है, ताकि आपात स्थिति में कोरोना वायरस संक्रमित मरीज को उसका लाभ मिल सके. एडीसी ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए हैंं कि इस कोविड-19 सेंटर को किसी तरह की कोई सुविधा की आवश्यकता हो तो उसके लिए जिला प्रशासन से तुरंत बात करें.