डलहौजी: जिला चंबा के पर्यटन स्थल डलहौजी में इन दिनों वेब सीरिज धुंध की शूटिंग चली हुई है. वेब सीरिज में बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन भी अहम भूमिका निभा रही हैं. अपने घर से दूर रहकर भी रवीना टंडन करवा चौथ का व्रत रखना नहीं भूली. रवीना टंडन ने अपने पति अनिल का वीडियो कॉल के माध्यम से दीदार कर अपना व्रत खोला.
एक्ट्रेस रवीना टंडन ने डलहौजी में मनाया करवाचौथ, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें - डलहौजी न्यूज
बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने पर्यटन स्थल डलहौजी में करवाचौथ का व्रत मनाया. रवीना टंडन ने अपने करवा चौथ व्रत की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर की हैं.
रवीना टंडन ने अपने करवा चौथ व्रत की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर की हैं. तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि रवीना हाथों में छननी के सामने मोबाइल रखकर वीडियो कॉल पर पति के दर्शन कर पूजा के बाद पानी पीकर अपना व्रत खोल रही हैं. इस अवसर पर रवीना खूबसूरत लुक में नजर आई.
बॉलीवुड एक्ट्रेस ने सुर्ख लाल और गोल्डन कलर का शरारा सूट पहना था. बालों में फूलों का गजरा, लाल बिंदी, कानों में झुमके और मांग में टीका लगाकर बहुत ही आकर्षक लग रही थी. बता दें कि करवा चौथ का त्योहार पति-पत्नी के अटूट प्रेम का प्रतीक होता है. मीलों की दूरियां भी इस प्रेम को कम नहीं कर पाती हैं.