चंबा:जोत मार्ग पर एक गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. इस दर्दनाक हादसे में एक की मौत हो गई. हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है.
गहरी खाई में गिरी कार, 1 की मौत
इस हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल भी हुआ है. घायल व्यक्ति को उपचार के लिए सिविल अस्पताल चुवाड़ी भर्ती करवाया गया है. जानकारी के अनुसार चंबा जोत मार्ग पर भरमौर से चुवाड़ी की ओर जा रही कार कूट के समीप अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. कार में सवार जमीत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सुरजन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया.