चंबा: डलहौजी विधायिका आशा कुमारी ने भाजपा पर निशाना साधा है. आशा कुमारी ने कहा है कि भाजपा इन्वेस्टर मीट के जरिए बाहरी लोगों को हिमाचल को बेचना चाहती है. कांग्रेस इस बात को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगी.
डलहौजी विधायिका ने जयराम सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार इन्वेस्टर मीट के जरिये हिमाचल की आयुर्वेद कंपनी, होटल्स और कुछ पुरानी फैक्टरियों को बेचने की तैयारी कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हिमाचल को सेल नहीं होने देंगी. इसके लिए जरूरत पड़ने पर कांग्रेस सड़कों पर उतरेगी.