चंबा:जिला चंबा में पुलिस नशा माफियाओं के खिलाफ अभियान चल रहा है. इसके तहत पुलिस को एक और कामयाबी हाथ लगी है. नारकोटिक्स क्राइम कंट्रोल यूनिट ने बालू के पास युवक से चरस बरामद किया है. आरोपी युवक को एनडीपीएस की धारा 20 के तहत गिरफ्तार किया गया है.
चंबा में 706 ग्राम चरस के साथ युवक गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस - युवक से चरस बरामद
चंबा में पुलिस नशा माफियाओं के खिलाफ अभियान चल रहा है. इसके तहत पुलिस को एक और कामयाबी हाथ लगी है. नारकोटिक्स क्राइम कंट्रोल यूनिट ने बालू के पास युवक से चरस बरामद किया है.
Youth arrested with Charas in Chamba
जानकारी के अनुसार नारकोटिक्स क्राइम कंट्रोल यूनिट ने बालू के पास नाका लगाया हुआ था. आरोपी युवक तीसा से आ रही एक बस में सवार था. शक के आधार पर युवक की तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान युवक से 706 ग्राम चरस बरामद की गई.
एसपी मोनिका ने कहा कि स्टेट नारकोटिक्स की टीम ने बालू के पास नाका के दौरान युवक से 706 ग्राम चरस बरामद की है. आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा.