हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शादी में गए एक व्यक्ति की रहस्यमयी परिस्थिति में मौत, परिजनों ने जताया हत्या का शक - महुआ गांव

मृतक की बेटी का कहना है कि 11 तारीख को मेरे पापा दूसरे गांव में शादी में गए थे और मैने पापा से 7 बजे के करीब बात भी की, लेकिन पापा ने कहा मैं शादी में हूं आपको बाद में फोन करता हूं. जब मैंने नौ बजे पापा को फोन किया तो किसी दूसरे व्यक्ति ने फोन उठाया और कहा कि आपके पापा काफी सीरियस हैं इन्हें ले जाओ.

By

Published : Mar 25, 2019, 8:12 PM IST

चंबा: जिला के महुआ गांव में एक व्यक्ति की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गई है. मृतक व्यक्ति राजेंद्र 11 तारीख को पास के गांव में शादी में गया हुआ था. जब शाम के समय राजेंद्र की बेटी ने फोन किया तो जिनके घर में शादी थी उसी घर के किसी सदस्य ने बताया कि आपके पापा बीमार हैं.

मृतक के परिजन

राजेंद्र के परिवार वाले जब वहां गए तो देखा कि राजेंद्र के सिर पर काफी चोटें आईं थी. जिसके चलते उन्हें जब चंबा ले गए तो अस्पताल में डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने धारा 174 के तहत कार्रवाई की, लेकिन परिवार ने 13 तारीख को शिकायत दर्ज करवाई की ये हादसा नहीं बल्कि मर्डर है.महुआ गांव के लोगों का कहना है कि 15 दिन का समय बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. पुलिस ने अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की हैं इसे सिर्फ 174 की कार्यवाही तक सीमित रखा है.
क्या कहते हैं मृतक की बेटी और भाई
मृतक की बेटी का कहना है कि11 तारीख को मेरे पापा दूसरे गांव में शादी में गए थे और मैने पापा से 7 बजे के करीब बात भी की, लेकिन पापा ने कहा मैं शादी में हूं आपको बाद में फोन करता हूं. जब मैंने नौ बजे पापा को फोन किया तो किसी दूसरे व्यक्ति ने फोन उठाया और कहा कि आपके पापा काफी सीरियस हैं इन्हें ले जाओ.
राजेंद्र के भाई का कहना है कि जब ये घटना हुई उसके बाद हमने 13 तारीख को डीएसपी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षिक से मिले. जिनको हमने अपनी अलग से शिकयत दे की ये हादसा नहीं मर्डर है. आप तफ्तीश करो, लेकिन पुलिस कोई तफ्तीश नहीं कर रही है.
क्या कहते हैं गांव के नर सिंह रावत
महुआ गांव के नरसिंह रावत का कहना है कि हमारे गांव के एक नौजवान की डेथ हुई है जिसके चलते पुलिस कुछनहीं कर रही हैं, जबकि ये हादसा नहीं मर्डर है. ऐसे में पुलिस चुप क्यों है. उनकी क्या मजबूरी है. ऐसा नहीं होना चाहिए.
मृतक के परिजन

क्या कहती हैं एसपी डॉ. मोनिका
चंबा की एसपी डॉ. मोनिका का कहना हैं कि राजेंद्र के परिवार ने शिकायत दी है. जिसकी हम गहनता से छानबीन कर रहे हैं और जैसे ही तथ्य सामने आएंगे दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details