हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंबा के साहो में दो मंजिला मकान जलकर राख, सिलिंडर फटने से हुआ ज्यादा नुकसान - चंबा में एक मकान में लगी आग

चंबा जिला के साहो के तहत आने वाले टप्पर गांव में दो मंजिला स्लेटपोश मकान में आग लग गई. गनीमत रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ. सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. साथ ही ग्रामीणों के साथ ‌मिल कर आग पर काबू पाने की कोशिश की गई.

House caught fire
साहो में मकान में लगी आग

By

Published : Jul 18, 2020, 7:44 PM IST

चंबा: साहो पंचायत के टप्पर गांव में दो मंजिला स्लेटपोश मकान में आग लग गई. आगजनी की इस घटना में मकान में रखा सामान जलकर राख हो गया. गनीमत रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ. वहीं, घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को भी दी गई. सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. साथ ही ग्रामीणों के साथ ‌मिल कर आग पर काबू पाने की कोशिश की गई.

जानकारी के अनुसार मकान में सुलगी आग देख कर क्वार्टर से जरूरी सामान लेने आए किरायेदार ने वहां से भाग कर जान बचाई. आग फैलने से मकान के भीतर रखा सिलिंडर फटने से आग और भड़क गई. देखते ही देखते दो मंजिला मकान और उसके भीतर रखी आइस्क्रीम बनाने की दो मशीनें, चार डिप फ्रीज, बैड बॉक्स, गोदरेज की अलमारी, सहित शादी का सारा सामान और 50 हजार रुपये की नकदी जल कर खाक हो गई.

मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम.

मकान से उठते धुंए के गुब्बारों को देख ग्रामीण मौके पर पहुंचें. उन्होंने बाल्टियों सहित बर्तनों में पानी भर-भर कर आग बुझाने की कोशिश की. साथ ही ग्रामीणों ने जलशक्ति विभाग के कनिष्ठ अभियंता से आग्रह कर 500 मीटर दूरी पर स्थित कूहल को सुचारू करवाया, जिससे मकान के कुछ ही दूरी पर पानी पहुंचने पर आग बुझाने के लिए ग्रामीणों को मदद मिली.

इस दौरान ग्रामीणों ने अग्निशमन विभाग को भी सूचित किया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने आग को बुझाने का काम शुरु कर दिया. इस आगजनी में प्रभावित जयदियाल निवासी ग्राम पंचायत परौथा और किरायेदार को अमूमन करीब सात सात लाख की चपत लगी है.

पीड़ित जयदियाल साहो बस स्टैंड में लुहार का काम करता है. उसका टप्पर गांव में ही दो मंजिला मकान हैं. जिसे उसने अठलुई निवासी भाईयों को किराये पर दिया है. शनिवार दोपहर बाद करीबन सवा तीन बजे के करीब बस स्टैंड़ पर काम करने वाला सन्नी कुछ सामान लेने के लिए क्वार्टर आया था. लेकिन, मकान में सुलगी आग देख वह वहां से बाहर भागा. जिसके बाद एक जोरदार धमाके के साथ पूरे मकान में आग लग गई.

प्रभावित जयदियाल, सन्नी और शशि के मुताबिक मकान के भीतर आइस्क्रीम बनाने की दो मशीनें, चार डिप फ्रीजों, बैड बॉक्स, गोदरेज की अलमारी, सहित शादी का सारा सामान और 50 हजार रूपये की नकदी भी आग की भेंट चढ़ा है.

साहो पंचायत प्रधान सत्या देवी ने बताया कि मकान में लगी आग के बीच क्वार्टर लेकर रह रहे युवकों ने वहां से भाग कर जान बचाई है. उन्होंने कहा कि इस अग्निकांड में प्रभावित का सारा सामान व मकान जल कर खाक हुआ है. प्रधान ने प्रशासन से प्रभावित को फौरी राहत प्रदान करने की मांग उठाई है.

ये भी पढ़ें:स्वास्थ्य सेवा प्रदाता महिला के कोरोना संक्रमित होने पर विभाग अलर्ट, संपर्क में आए लोगों के लिए गए सैंपल

ABOUT THE AUTHOR

...view details