हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

वायरल वीडियो: चंबा-पनेला मार्ग पर नाले में दिखाई दिया भालूओं का झुंड - चंबा भालू न्यूज

चंबा-पनेला मार्ग पर एक नाले में सोमवार सुबह पांच भालूओं का झुंड दिखाई दिया. नाले में जब भालूओं का झुंड विचरण कर रहा था. उसी दौरान एक व्यक्ति ने मोबाइल से उनकी वीडियो बनाकर सोशल ‌मीडिया पर वायरल कर दी. वीडियो को देख इलाके के लोग काफी खौफ में हैं. ‌

A flock of five bears appeared in Chamba
फोटो.

By

Published : Nov 30, 2020, 8:46 PM IST

Updated : Dec 16, 2020, 4:25 PM IST

चंबा: पनेला मार्ग पर एक नाले में सोमवार सुबह पांच भालूओं का झुंड दिखाई दिया. जिससे इलाके के लोगों में डर पैदा हो गया है. जहां पर भालूओं का झुंड देखा गया है कि उसके आस पास रिहायशी इलाके हैं. ऐसे में भालू रिहायशी इलाके में रहने वाले लोगों व पालतू मवेशियों को भी अपना शिकार बना सकते हैं.

नाले में जब भालूओं का झुंड विचरण कर रहा था. उसी दौरान एक व्यक्ति ने मोबाइल से उनकी वीडियो बनाकर सोशल ‌मीडिया पर वायरल कर दी. वीडियो को देख इलाके के लोग काफी खौफ में हैं. ‌हालांकि कुछ ही देर में भालूओं का झुंड साथ लगते जंगल में गायब हो गया, लेकिन लोगों को इस बात की चिंता सता रही है कि भालूओं का झुंड दोबारा भी लौट सकता है.

वीडियो.

भालूओं को रिहायशी बस्ती से दूर रखने के उचित प्रबंध करे वन विभाग

स्थानीय लोगों ने मांग की है कि जिला प्रशासन व वन विभाग भालूओं को रिहायशी बस्ती से दूर रखने के उचित प्रबंध करे. बता दें कि चंबा जिला में ‌पिछले कुछ महीनों में भालूओं के हमले के मामले काफी बढ़े हैं. जिसमें कई लोग घायल भी हुए हैं.

एक मादा भालू व उसके साथ चार बच्चे हैं

ऐसे में पनेला क्षेत्र में रहने वाले लोगों को चिंता होना लाजमी है. वायरल वीडियो के अनुसार एक मादा भालू व उसके साथ चार बच्चे हैं. मादा भालू अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर काफी आक्रमक हो सकती है. इसलिए समय रहते इस भालूओं के झुंड को रिहायशी बस्ती से दूर रखने को लेकर वन विभाग को उचित प्रबंध करने चाहिए.

Last Updated : Dec 16, 2020, 4:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details