डलहौजी: सार्वजनिक जगहों पर बिना फेस मास्क के घूमने वाले लोगों के खिलाफ फिर से सख्ती होने लगी है. बुधवार को डलहौजी में भी प्रशासन ने लापरवाह लोगों के खिलाफ सख्ती दिखाई और कई चालान काटे.
कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाने पर कटा चालान
एसडीएम डलहौजी जगन ठाकुर ने शहर के बाजारों का औचक निरिक्षण किया. इस मौके पर उनके साथ डीएसपी डलहौजी विशाल वर्मा सहित एसएचओ आशीष पठानिया और पुलिस कर्मी भी मौजूद रहे. प्रशासनिक टीम ने गांधी चौक, सुभाष चौक पर औचक निरीक्षण कर कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ा रहे लोगों का चालान किया.
खतरा अभी टला नहीं- एसडीएम
सुभाष चौक और गांधी चौक पर मास्क न पहनने पर करीब 9 चालान किए गए. एसडीएम जगन ठाकुर ने लोगों से आह्वान किया है कि कोविड-19 को हल्के में न लें. कोरोना से बचाव के सुरक्षा उपायों सहित सरकार के समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते रहें. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी का खतरा टला नहीं, लोगों की लापरवाही भारी पड़ सकती है. कारोबारी और उपभोक्ता दोनों संक्रमण मुक्त रहे, इसके लिए लोग प्रशासन की दी गई हिदायतों का पालन करें.
लोगों के चालान काटना उद्देश्य नहीं बल्कि जागरूक करना
जगन ठाकुर बोले कि प्रशासन का उद्देश्य लोगों के चालान काटना नहीं, लोगों को जागरूक करना है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के खिलाफ जंग में प्रशासन तभी सफल होगा जब आम नागरिक भी पूरी सजगता और कर्तव्यनिष्ठा के साथ इसमें अपनी सहभागिता सुनिश्चित करेंगे। इस मौके पर उन्होंने लोगों व दुकानदारों को चेतावनी दी कि वे कोविड नियमों का सख्ती से पालन करें अन्यथा भविष्य में भी सरकार और प्रशासन के निर्देशों की पालना न करने वालों के चालान काटने की प्रक्रिया जारी रहेगी।
ये भी पढ़ें:विधायक के गांव में नहीं पहुंचा विकास! 25 साल से पशुशाला में रह रहा यह परिवार