हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंबा के तीसा क्षेत्र की 7 पंचायतें सील, ड्रोन के जरिए पुलिस रख रही पैनी नजर - corona news chamba

तीसा क्षेत्र में 4 कोरोना पॉजिटिव मामले आने के बाद प्रशासन ने सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है. चंबा की 7 पंचायतों को पूरी तरह से सील कर दिया गया हैं और लोगों की आवाजाही भी पूरी तरह से बंद कर दी गई है

Panchayats sealed in Chamba
चंबा में ड्रोन के माध्यम से पुलिस कर रही वीडियोग्राफी.

By

Published : Apr 7, 2020, 7:51 PM IST

चंबा: जिला के तीसा क्षेत्र में 4 कोरोना पॉजिटिव मामले आने के बाद प्रशासन ने सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है. चंबा की 7 पंचायतों को पूरी तरह से सील कर दिया गया है और लोगों की आवाजाही भी पूरी तरह से बंद कर दी गई है. किसी भी व्यक्ति को घर से बाहर आने की अनुमति नहीं है.

जिला प्रशासन इन सात पंचायतों के सैकड़ों गांवों पर ड्रोन से नजर रख रही है. वीडियोग्राफी और हर गांव की तस्वीर भी ली जा रही है. मामले से जुड़े परिवार को सुरक्षित रखने के लिए ड्रोन से निगरानी की जा रही है.

डीसी चंबा विवेक भाटिया का कहना है कि चंबा जिला के तीसा में कोविड-19 के 4 मामले सामने आने के बाद 7 पंचायतों को पूरी तरह से सील कर दिया है और पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि ड्रोन कैमरों की मदद से गतिविधियों पर नजर बनाए रखें.

वीडियो रिपोर्ट.

विवेक भाटिया ने बताया कि सातों पंचयात के हर व्यक्ति और घर की पूरी जानकारी रखी जा रही है. गांवों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब ड्रोन कैमरा से वीडियोग्राफी की जा रही है.

ये भी पढ़ें:बद्दी से मंडी पहुंचे 8 लोगों को किया गया क्वारंटाइन, जांच के लिए भेजे गए 2 सैंपल

ABOUT THE AUTHOR

...view details