हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंबा में कोरोना के 7 नए मामले, कुल संक्रमितों का आंकड़ा हुआ 91 - चंबा में कोरोना

चंबा में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रहा है. शनिवार को भी चंबा में कोरोना के सात नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की चिंताएं बढ़ गई है.

7 new Corona cases found in Chamba
फोटो

By

Published : Jul 25, 2020, 5:55 PM IST

चंबा: जिला में भी कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से इजाफा होते जा रहा है. शनिवार को चंबा में एक साथ कोरोना के सात मामले आने से हड़कंप मच गया है. इसके साथ ही चंबा जिला में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 91पहुंच गई है, जबकि 65 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं.

बता दें कि मौजूदा वक्त में जिला चंबा में कोरोना के कुल 27 एक्टिव केस हैं. पिछले तीन दिनों से जिला में लगातार कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहे हैं. कुछ समय पहले चंबा में कोरोना के मामले खत्म हो चुके थे, लेकिन प्रदेश सरकार द्वारा जैसे ही बाहरी राज्यों के लिए प्रदेश के द्वार खोल दिए उसके बाद जिला में कोरोना के मामलों में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला.

वीडियो रिपोर्ट.

गौर रहे कि अधिकतर कोरोना संक्रमित लोग दिल्ली बिहार और देश के दूसरे राज्यों से चंबा पहुंचे थे. राहत भरी खबर यह है कि इन सभी लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया था. वहीं, कोरोना टेस्ट की पॉजिटिव रिपोर्ट सामने आने के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है.

स्वास्थ्य विभाग संक्रमित लोगों के संपर्क में आए सभी लोगों के कोरोना टेस्ट करवा रहा है. बताया जा रहा है कि इनमें एक आशा वर्कर भी शामिल है. जिला प्रशासन चंबा में लगातार बढ़ते जा रहे कोरोना मामलों को लेकर पूरी सतर्कता बरत रहा है. स्वास्थ्य विभाग लगातार सैंपलिंग कर रहा है.

ये भी पढ़ें: कोरोना के कारण जेबीटी और शास्त्री टेट की परीक्षा स्थगित, 26 जुलाई को होनी थी परीक्षा

ABOUT THE AUTHOR

...view details