चंबा: जिला में भी कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से इजाफा होते जा रहा है. शनिवार को चंबा में एक साथ कोरोना के सात मामले आने से हड़कंप मच गया है. इसके साथ ही चंबा जिला में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 91पहुंच गई है, जबकि 65 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं.
बता दें कि मौजूदा वक्त में जिला चंबा में कोरोना के कुल 27 एक्टिव केस हैं. पिछले तीन दिनों से जिला में लगातार कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहे हैं. कुछ समय पहले चंबा में कोरोना के मामले खत्म हो चुके थे, लेकिन प्रदेश सरकार द्वारा जैसे ही बाहरी राज्यों के लिए प्रदेश के द्वार खोल दिए उसके बाद जिला में कोरोना के मामलों में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला.