चंबा: अंतराष्ट्रीय मिंजर मेला 2019 के संपन्न होने के बाद चंबा शहर में चल रही व्यापारिक गतिविधियों के दौरान व्यापारी की आंखों में मिर्च पाउडर झोंककर लूटपाट करने का मामला सामने आया है.
जानकारी के अनुसार कुछ शातिर लुटेरे व्यापारी के घर के पास घात लगाकर बैठे थे, जैसे ही व्यापारी अपने घर के करीब पहुंचा तो उससे करीब 65 हजार रुपये लूटकर बदमाश फरार हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है.
बता दें कि पावक महाजन निवासी मोहल्ला कश्मीरी रोजमर्रा की तरह शाम के वक्त नकदी से भरे दो बैग लेकर घर लौट रहा था. इस दौरान उसके घर के मुख्य द्वार के पास घात लगाए बैठे कुछ शातिरों ने पावक पर हमला कर दिया. उन्होंने पावक की आंखों में मिर्च पाउडर झोंककर दोनों बैग छीनने का प्रयास किया. हालांकि एक बैग छीनने में वे कामयाब हो गए लेकिन दूसरा बैग वे हासिल नहीं कर पाए.