हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

आंखों में मिर्ची झोंककर व्यापारी से 65 हजार की लूट, शातिर फरार - Robbery case

अंतराष्ट्रीय मिंजर मेला 2019 के संपन्न होने के बाद चंबा शहर में चल रही व्यापारिक गतिविधियों के दौरान व्यापारी की आंखों में मिर्च पाउडर झोंककर लूटे 65 हजार रुपये. शातिर घटना को अंजाम देकर हुआ फरार.

चंबा में व्यपारी की आँखों में मिर्ची डालकर लुटे 65 हजार

By

Published : Aug 12, 2019, 8:14 AM IST

चंबा: अंतराष्ट्रीय मिंजर मेला 2019 के संपन्न होने के बाद चंबा शहर में चल रही व्यापारिक गतिविधियों के दौरान व्यापारी की आंखों में मिर्च पाउडर झोंककर लूटपाट करने का मामला सामने आया है.

जानकारी के अनुसार कुछ शातिर लुटेरे व्यापारी के घर के पास घात लगाकर बैठे थे, जैसे ही व्यापारी अपने घर के करीब पहुंचा तो उससे करीब 65 हजार रुपये लूटकर बदमाश फरार हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है.
बता दें कि पावक महाजन निवासी मोहल्ला कश्मीरी रोजमर्रा की तरह शाम के वक्त नकदी से भरे दो बैग लेकर घर लौट रहा था. इस दौरान उसके घर के मुख्य द्वार के पास घात लगाए बैठे कुछ शातिरों ने पावक पर हमला कर दिया. उन्होंने पावक की आंखों में मिर्च पाउडर झोंककर दोनों बैग छीनने का प्रयास किया. हालांकि एक बैग छीनने में वे कामयाब हो गए लेकिन दूसरा बैग वे हासिल नहीं कर पाए.

हमला होते ही पावक ने शोर मचाना शुरू कर दिया. चिल्लाने की आवाज सुनते ही पावक के परिजनों सहित आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और शातिरों का पीछा किया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पावक सहित कुछ और लोगों के बयान दर्ज किए.

पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर व्यापारी के बयान दर्ज किए हैं. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details