चंबाः स्वास्थ्य विभाग की ओर से छेडे़ गए टीबी अभियान के तहत जिला चंबा में नए मामले समाने आए हैं. इन मरीजों का इलाज शुरु कर दिया गया है. टीबी के इस जागरुकता अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग ने बीते 15 दिन के दौरान एक लाख 35 हजार लोगों की कॉउंसिलिंग की है.
विभाग ने इस दौरान बीमारी के शुरुआती लक्षण पाए जाने वाले तीन हजार के सैंपल भी एकत्रित किए गए. इन सैंपलों टीबी के 52 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं. टीबी मुक्त अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग के इकट्ठे किए गए एक हजार सैंपल को अभी प्रयोगशाला भेज रहा है, जिससे मरीजों का आंकड़ा और भी बढ़ भी सकता है.
सीएमओ चंबा डॉ. राजेश गुलेरी ने कहा कि टीबी उन्मूलन पखवाडे के दौरान जिला के विभिन्न स्वास्थ्य खंडों में विभागीय स्टाफ ने आशा वर्कर और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ लोगों को टीबी के प्रति जागरूक किया.
टीबी के इस जागरुकता अभियान के दौरान लोगों को टीबी के लक्ष्णों के अलावा सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में निःशुल्क उपचार के बारे में भी जानकारी दी गई. डॉ. राजेश गुलेरी ने बताया कि इस अभियान के दौरान एकत्रित सैंपलों की जांच के बाद 52 नए मरीज सामने आए हैं. साथ ही प्रदेश सरकार की सहारा योजना के बारे में भी जानकारी दी.
इस योजना का हर एक पात्र को लाभ मिल सके इसके लिए बीएमओ को एडवाइजरी जारी कर प्रचार- प्रसार पर विशेष ध्यान देने को कहा है. सहारा योजना के तहत अब तक 266 आवेदन हासिल हुए हैं. इनमें से सबसे अधिक 169 आवेदन समोट स्वास्थ्य खंड से मिले हैं.
इस मौके पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गुरमीत कटोच, जिला क्षय रोग अधिकारी डा. जालम भारद्धाज और स्वास्थ्य शिक्षिका निर्मला ठाकुर भी मौजूद रहीं. तदोपरांत सीएमओ चंबा डा. राजेश गुलेरी ने मिशन इंद्रधनुष को लेकर हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ भी किया.