हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंबा में टीबी के 52 नए मामले आए सामने, स्वास्थ्य विभाग ने शुरू किया इलाज - चंबा में टीबी मुक्त अभियान

चंबा में टीबी मुक्त अभियान के तहत 52 नए मामले सामने आएं हैं. टीबी मुक्त अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग के इकट्ठे किए गए एक हजार से अधिक सैंपलों को अभी प्रयोगशाला भेज रहा है, जिससे मरीजों का आंकड़ा और भी बढ़ भी सकता है.

52 new samples of TB recorded in chamba
52 new samples of TB recorded in chamba

By

Published : Nov 30, 2019, 5:07 PM IST

चंबाः स्वास्थ्य विभाग की ओर से छेडे़ गए टीबी अभियान के तहत जिला चंबा में नए मामले समाने आए हैं. इन मरीजों का इलाज शुरु कर दिया गया है. टीबी के इस जागरुकता अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग ने बीते 15 दिन के दौरान एक लाख 35 हजार लोगों की कॉउंसिलिंग की है.

विभाग ने इस दौरान बीमारी के शुरुआती लक्षण पाए जाने वाले तीन हजार के सैंपल भी एकत्रित किए गए. इन सैंपलों टीबी के 52 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं. टीबी मुक्त अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग के इकट्ठे किए गए एक हजार सैंपल को अभी प्रयोगशाला भेज रहा है, जिससे मरीजों का आंकड़ा और भी बढ़ भी सकता है.

सीएमओ चंबा डॉ. राजेश गुलेरी ने कहा कि टीबी उन्मूलन पखवाडे के दौरान जिला के विभिन्न स्वास्थ्य खंडों में विभागीय स्टाफ ने आशा वर्कर और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ लोगों को टीबी के प्रति जागरूक किया.

टीबी के इस जागरुकता अभियान के दौरान लोगों को टीबी के लक्ष्णों के अलावा सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में निःशुल्क उपचार के बारे में भी जानकारी दी गई. डॉ. राजेश गुलेरी ने बताया कि इस अभियान के दौरान एकत्रित सैंपलों की जांच के बाद 52 नए मरीज सामने आए हैं. साथ ही प्रदेश सरकार की सहारा योजना के बारे में भी जानकारी दी.

इस योजना का हर एक पात्र को लाभ मिल सके इसके लिए बीएमओ को एडवाइजरी जारी कर प्रचार- प्रसार पर विशेष ध्यान देने को कहा है. सहारा योजना के तहत अब तक 266 आवेदन हासिल हुए हैं. इनमें से सबसे अधिक 169 आवेदन समोट स्वास्थ्य खंड से मिले हैं.

इस मौके पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गुरमीत कटोच, जिला क्षय रोग अधिकारी डा. जालम भारद्धाज और स्वास्थ्य शिक्षिका निर्मला ठाकुर भी मौजूद रहीं. तदोपरांत सीएमओ चंबा डा. राजेश गुलेरी ने मिशन इंद्रधनुष को लेकर हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ भी किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details