हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना रिलीफ: चंबा में महिलाओं के जनधन खाते में आए 500 रुपये, सरकार को कहा शुक्रिया - जनधन खाते में 500 रुपये की राशि डाली

कोरोना महामारी के दौर में लोगों की जरूरतों को देखते हुए सरकार ने चंबा में हर महिला के प्रधानमंत्री जनधन खाते में 500 रुपये की राशि डाली है. सरकार के इस कदम से महिलाएं काफी खुश है. महिलाओं ने मुश्किल की घड़ी में इस आर्थिक सहायता के लिए सरकार का शुक्रिया अदा किया है.

Jandhan account of women in Chamba
ग्रामीण क्षेत्र, चंबा.

By

Published : Apr 19, 2020, 11:33 AM IST

चंबा: इस समय पूरा भारत एकजुट होकर कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहा है. पूरे देश में लॉकडाउन है और लोग घरों के अंदर रहने को मजबूर हैं. जिन लोगों के बचत खाते में पैसे नहीं हैं, उनकी भूख से मरने की चिंता लाजमी है. ऐसी परिस्थितियों में लॉकडाउन का उल्लंघन होने की संभावना है और कई राज्यों में ये घटनाएं सामने भी आ चुकी हैं. इसके लिए सरकार गरीब तबके के लोगों को राशन की सुविधा के साथ-साथ उनके खातों में पैसे पहुंचा रही है.

चंबा में हर महिला के प्रधानमंत्री जनधन खाते में 500 रुपये की राशि डाली गई है. महिलाओं का कहना है कि कोरोना ने आमदनी के लिए घर से बाहर निकलना मुश्किल कर दिया है. ऐसे में खाते में 500 रुपये आना भी हमारे लिए बड़ी बात है. इस पैसे से कुछ दिनों के लिए राशन खरीदा जा सकता है. महिलाओं का कहना है कि उन्होंने बैंक में प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत खाते खुलवाए थे और उन्हें कोरोना महामारी की मुश्किल घड़ी में इस बैंक खाते का लाभ मिला.

वीडियो

ये भी पढ़ें: कर्फ्यू: हिमाचल के मशहूर कॉमेडियन ने की लोगों से घरों में रहने की अपील

स्थानीय लाभार्थियों का कहना है कि सरकार के ऐसे कदमों से लोगों की घर से बाहर जाने की जरूरतें कम होंगी. ऐसे में लॉकडाउन के नियमों की उल्लंघना की संभावनाएं भी कम हो जाएगी. लाभार्थी महिलाओं ने बैंक में आई इस राशि के लिए सरकार का धन्यवाद किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details