चंबा: इस समय पूरा भारत एकजुट होकर कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहा है. पूरे देश में लॉकडाउन है और लोग घरों के अंदर रहने को मजबूर हैं. जिन लोगों के बचत खाते में पैसे नहीं हैं, उनकी भूख से मरने की चिंता लाजमी है. ऐसी परिस्थितियों में लॉकडाउन का उल्लंघन होने की संभावना है और कई राज्यों में ये घटनाएं सामने भी आ चुकी हैं. इसके लिए सरकार गरीब तबके के लोगों को राशन की सुविधा के साथ-साथ उनके खातों में पैसे पहुंचा रही है.
चंबा में हर महिला के प्रधानमंत्री जनधन खाते में 500 रुपये की राशि डाली गई है. महिलाओं का कहना है कि कोरोना ने आमदनी के लिए घर से बाहर निकलना मुश्किल कर दिया है. ऐसे में खाते में 500 रुपये आना भी हमारे लिए बड़ी बात है. इस पैसे से कुछ दिनों के लिए राशन खरीदा जा सकता है. महिलाओं का कहना है कि उन्होंने बैंक में प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत खाते खुलवाए थे और उन्हें कोरोना महामारी की मुश्किल घड़ी में इस बैंक खाते का लाभ मिला.