भरमौर:उत्तर भारत की प्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा में 9 दिनों में 50 हजार से अधिक श्रद्वालुओं ने डल झील में आस्था की डुबकी लगाई है. मणिमहेश मंदिर न्यास के सदस्य सचिव एवं एसडीएम भरमौर कुलवीर सिंह राणा ने यह जानकारी दी है. जबकि अधिकारिक तौर पर यात्रा आरंभ होने के बाद सोमवार दोपहर तक तकरीबन 43 हजार श्रद्वालुओं ने मणिमहेश यात्रा के लिए अपना पंजीकरण करवाया है.
मणिमहेश मंदिर न्यास का कहना है कि यात्रा में अब लगातार श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है. अगर मौसम साफ रहता है तो आगामी दिनों में इसमें ओर अधिक इजाफा होगा. बता दें कि मणिमहेश यात्रा का अधिकारिक तौर पर आगाज 7 सितंबर को हुआ था. हालांकि यात्रा में मणिमहेश मंदिर न्यास ने 3 सितंबर से हेली टैक्सी सेवा को आरंभ कर दिया था. वहीं, डल झील की ओर रूख करने वाले यात्रियों के आने का सिलसिला काफी समय पहले से ही आरंभ हो गया था.
लिहाजा मणिमहेश मंदिर न्यास की मानें तो एक सितंबर से लेकर 9 सिंतबर की अवधि तक 50 हजार से अधिक श्रद्वालुओं ने डल झील पहुंच कर स्नान कर लिया है. न्यास के सदस्य सचिव एवं एसडीएम भरमौर कुलवीर सिंह राणा ने कहा जन्माष्टमी पर्व पर करीब 20 हजार श्रद्वालुओं ने डल झील में स्नान किया था. जबकि अनुमानित 50 हजार से अधिक यात्री एक सितंबर से अब तक डल झील में स्नान कर चुके हैं.