चंबा: जिला मुख्यालय के निकटवर्ती चंबा-पनेला मार्ग पर एक पिकअप वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक बच्ची की मौत और 3 लोग घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने दुर्घटना की सूचना पुलिस थाना चंबा को दी. सूचना मिलते ही पुलिस दल ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को उपचार के लिए पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं चिकित्सालय पहुंचाया. पुलिस ने 5 वर्षीय बच्ची का शव खाई से निकालकर पोटमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा पंहुचाया.
चंबा-पनेला मार्ग पर दुर्घटना में 5 वर्षीय बच्ची की मौत, 3 घायल - टीएमसी मेडिकल कॉलेज कांगड़ा
चंबा-पनेला मार्ग पर एक पिकअप वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक बच्ची की मौत और 3 लोग घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को उपचार के लिए पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं चिकित्सालय पहुंचाया गया. बच्ची के शव का पोस्टमार्टम करके परिजनों को सौंप दिया गया है.
दुर्घटना के समय पिकअप वाहन में कुल चार लोग सवार थे. घायलों की पहचान संजीव कुमार (चालक) व निकित कुमार डेढ़ वर्षीय निवासी गांव पलूण और सरिता डिंपल निवासी राजनगर के रूप में की गई है. हादसे में मृत बच्ची की पहचान ग्रेसी निवासी राजनगर के रूप में की गई है. निकित कुमार व पिता संजीव कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत देखते हुए चंबा से टीएमसी मेडिकल कॉलेज कांगड़ा रेफर किया गया. वहीं, सरिता की हालत पहले से बेहतर बताई जा रही है.
जानकारी के अनुसार लोग पिकअप में सवार होकर राजनगर से पंचायत पनेला जा रहे थे. इस दौरान न्याणी गांव के समीप चालक संजीव कुमार वाहन से अपना नियंत्रण खो बैठा और पिकअप सड़क से नीचे खाई में जा गिरी. पुलिस ने प्रारंभिक जांच में दुर्घटना के कारण चालक की लापरवाही बताया है. यातायात व अन्य धाराओं के तहत वाहन चालक पर मामला दर्ज कर लिया है और बच्ची के शव का पोस्टमार्टम करके परिजनों को सौंप दिया गया है. एसपी चंबा डॉक्टर मोनिका ने मामले की पुष्टि की है.