भरमौरःप्रसिद्व मणिमहेश यात्रा के दौरान शुक्रवार को राधाष्टमी पर्व पर डल झील में पवित्र शाही स्नान का आगाज हो गया. इस दौरान 40 हजार के करीब शिवभक्तों ने पवित्र डल झील में शाही स्नान किया है. दरअसल, शनिवार दोपहर तक चलने वाले शाही स्नान के लिए अभी भी श्रद्वालुओं का डल झील की ओर जाने का क्रम जारी है. बता दें कि शुक्रवार दोपहर के शिव चेले यात्रा के विभिन्न पड़ावों से होते हुए डल झील पहुंचे. इस दौरान डल झील की परिक्रमा कर पूजा-अर्चना के बाद उन्होंने सदियों से चली आ रही डल तोड़ने की परंपरा को निभाया.
डल झील पर श्रद्वालुओं की उमड़ी भीड़:दरअसल, डल तोड़ने की परंपरा को देखने के लिए शुक्रवार को हजारों की संख्या में श्रद्वालुओं की भीड़ डल झील पर उमड़ी. डल तोड़ने की परंपरा के पूरी होते ही डल झील पर राधाअष्टमी के शाही स्नान का भी आगाज हो गया है. इस दौरान जम्मू-कश्मीर के डोडा और भद्रवाह से आई छड़ियों के अलावा अन्य छड़ियों के साथ आए साधु संतों और यात्रियों ने डल झील में स्नान किया और घर वापसी की राह पकड़ ली है.