चंबाः पहला बड़ा हादसा पुलिस थाना चुवाड़ी के अंतर्गत हटली में पेश आया. यहां एक गाड़ी के खाई में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि कार में सवार अन्य दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. घायलों को उपचार के लिए कांगड़ा जिला के शाहपुर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
इसके अलावा जिले के भरमौर क्षेत्र में बोलेरो कैंपर के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमे सवार चार लोग घायल हो गए. बुधवार देर शाम यह हादसा हुआ. हादसे में घायल एक सवार को प्राथमिक उपचार के बाद चंबा मेडिकल कालेज रैफर किया गया.
जानकारी के अनुसार मच्छेतर ग्रीमा सियूंर मार्ग पर कैंपर (एचपी 76-6659) सड़क से नीचे लुढ़क गई. बताया जा रहा है कि वाहन को मोड़ते वक्त यह हादसा हुआ. सूचना मिलते ही काफी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थय केंद्र गरोला पहुंचाया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद एक घायल को चंबा मेडिकल कालेज रैफर कर दिया गया.