हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंबा में गहरी खाई में गिरी कार, मौके पर ही 4 लोगों की मौत - चंबा लेटेस्ट न्यूज

चंबा में तीसा से चंबा के लिए आ रही एक ऑल्टो कार गहरी खाई में जा गिरी. कार में चार लोग सवार थे और सभी की मौके पर मौत हो गई. कार में ब्लास्ट होने से गाड़ी पूरी जलकर राख हो गई.

4 people died in road accident in Chamba
चंबा में गहरी खाई में गिरी कार,

By

Published : Oct 19, 2020, 8:52 PM IST

चंबा: जिला में तीसा से चंबा के लिए आ रही एक ऑल्टो कार गहरी खाई में जा गिरी. कार में चार लोग सवार थे और सभी की मौके पर मौत हो गई. कार में ब्लास्ट होने से गाड़ी पूरी जलकर खाक हो गई.

हालांकि एक ही परिवार के मां बेटा भी इस हादसे का शिकार हुए हैं. कार में चार लोग सवार थे इनमें एक अध्यापक एक लैब अटेंडेंट ओर दो अन्य लोग शामिल थे. हादसा होने की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद तीसा थाना से पुलिस मौके के लिए रवाना हुई और सभी शवों को नाले से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए तीसा नागरिक अस्पताल भेजा गया.

चंबा में गहरी खाई में गिरी कार,

वहीं, प्रशासन ने दस-दस हजार की राहत राशि सभी परिवारों को दी है और आगे कि कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि चंबा जिला के पहाड़ी इलाकों में हर साल सड़क हादसे होते हैं जिसमें कई परिवारों के चिराग बुझ जाते हैं, लेकिन अगर आज भी पैराफिट होते थे यह हादसा नहीं होता.

चंबा के एसपी अरुण कुमार ने कहा कि तीसा सड़क पर ऑल्टो कार गहरी खाई में गिरने से चार लोगों की मौत हो गई है. जिसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी और पुलिस दल मौके के लिए रवाना हुआ और 4 डेड बॉडीज को रिकवर किया गया. चारों का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दी गई और घटना की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details