चंबा:कोरोना वायरस के चलते प्रदेशभर में कर्फ्यू लगा हुआ है, लेकिन इसके बाद भी लोग अपने घरों में नहीं बैठ रहे है. इसके चलते पुलिस ने घर से बाहर निकलने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई है. सलोनी बाजार में कर्फ्यू लगने के बाद भी लोग सड़कों पर निकल रहे हैं. पुलिस की ओर से कई बार लोगों को समझाया गया कि सभी लोग अपने घरों में रहे, लेकिन इसके बाद भी लोग घरों से बाहर निकलते हुए दिखाई दे रहा है.
इसके चलते पुलिस ने गुरुवार देर शाम चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है और इन 4 लोगों को हिरासत में ले है. कुछ समय बाद पुलिस ने चारों व्यक्तियों को जमानत पर रिहा कर दिया. पूरे जिले में लॉकडाउन के बाद धारा 144 लगाई गयी है. इसे लेकर पुलिस लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दे रही है.