हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंबा में कर्फ्यू तोड़ने पर 4 लोगों गिरफ्तार, जमानत पर रिहा - चंबा की खबरें

सलूणी बाजार में कर्फ्यू लगने के बाद भी लोग सड़कों पर निकल रहे हैं. पुलिस की ओर से कई बार लोगों को समझाया गया कि सभी लोग अपने घरों में रहे, लेकिन इसके बाद भी लोग घरों से बाहर निकलते हुए दिखाई दे रहा है. इसके चलते पुलिस ने गुरुवार देर शाम चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है और इन 4 लोगों को हिरासत में ले लिया है.

curfew in Chamba
चंबा में कर्फ्यू तोड़ने पर 4 लोगों गिरफ्तार.

By

Published : Mar 27, 2020, 1:57 PM IST

चंबा:कोरोना वायरस के चलते प्रदेशभर में कर्फ्यू लगा हुआ है, लेकिन इसके बाद भी लोग अपने घरों में नहीं बैठ रहे है. इसके चलते पुलिस ने घर से बाहर निकलने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई है. सलोनी बाजार में कर्फ्यू लगने के बाद भी लोग सड़कों पर निकल रहे हैं. पुलिस की ओर से कई बार लोगों को समझाया गया कि सभी लोग अपने घरों में रहे, लेकिन इसके बाद भी लोग घरों से बाहर निकलते हुए दिखाई दे रहा है.

इसके चलते पुलिस ने गुरुवार देर शाम चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है और इन 4 लोगों को हिरासत में ले है. कुछ समय बाद पुलिस ने चारों व्यक्तियों को जमानत पर रिहा कर दिया. पूरे जिले में लॉकडाउन के बाद धारा 144 लगाई गयी है. इसे लेकर पुलिस लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दे रही है.

वीडियो रिपोर्ट.

सलूणी डीएसपी रामकरण सिंह राणा का कहना है कि जिला में धारा 144 लगाई गयी है. इसके चलते ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी जा रही है,लेकिन कुछ लोगों मानने को तैयार नहीं है. ऐसे में तेल बाजार में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया और चारों को हिरासत में ले लिया गया. इसके बाद चारों को जमानत पर रिहा किया गया है. पुलिस लगातार लोगों से अपने घरों में रहने की अपील कर रही है.

ये भी पढ़ें:चंबा में मौसम ने बदली करवट, किसानों व वागबानों के खिले चेहरे

ABOUT THE AUTHOR

...view details