चंबा: जिला के भटियात उपमंडल के तीन लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. ये तीनों होम क्वारंटाइन में थे. तीनों की ट्रेवल हिस्ट्री दिल्ली की बताई जा रही है. इसी के साथ चंबा जिला के लिए राहत की खबर है कि कोविड केयर सेंटर में उपचाराधीन तीन मरीजों की सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
लिहाजा अब जिला में कोरोना के10 मामले एक्टिव हैं. खबर की पुष्टि सीएमओ चंबा डॉ. राजेश गुलेरी ने की है.जानकारी के मुताबिक सोमवार को जिला से कुल 234 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिसमें तीन फॉलोअप सैंपल थे और 227 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. मंगलवार रात को 212 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, जबकि 15 की रिपोर्ट आना बाकी थी.