हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ट्रक और पिकअप में भिड़ंत, तीन लोग चंबा मेडिकल कॉलेज रेफर - चंबा

चंबा के कांडी पुल ट्रक और पिकअप के बीच हुई टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से चंबा मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया और ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही के साथ गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया गया हैं.

चंबा के कांडी पुल ट्रक और पिकअप के बीच हुई टक्कर

By

Published : Aug 3, 2019, 12:23 PM IST

चंबाः हिमाचल प्रदेश में बरसात के इस मौसम में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. हर दिन कहीं न कहीं सड़क हादसे की खबरें सामने आ रही हैं.

चंबा जिला के लचोड़ी में कांडी पुल के पास आज सुबह करीब 6 बजे एक पिकअप डलहौजी से सलूनी की तरफ जा रही थी. तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने पिकअप को जोर से टक्कर मार दिया. जिसमें तीन लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से मेडिकल कॉलेज चंबा भेजा गया है.

घटनास्थल पर जायजा ले रही पुलिस

ये भी पढ़ें- प्रदेश में किडनी के मरीजों के लिए अच्छी खबर, IGMC ने दी ये जानकारी

घटनास्थल पर पहुंच कर पुलिस ने पूरे घटनाक्रम को लेकर स्थानीय लोगों से पूछताछ की. उसके बाद ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है.

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सलूनी रामकरण सिंह राणा ने कहा कि ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही के साथ गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया गया है. हलांकि ड्राइवर फरार है और उसकी तलाश जारी है.

ये भी पढ़ें- अब जंगलों में नहीं लगेगी आग! चीड़ की पत्तियों का सीमेंट उद्योगों के लिए बनेगा ईंधन

ABOUT THE AUTHOR

...view details