चंबा: जिला में लॉकडाउन के बाद कर्फ्यू लगाया गया है. जिसके चलते लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी जा रही है. कोविड-19 के खिलाफ लगातार लड़ाई लड़ी जा रही है. ऐसे में प्रशासन लगातार लोगों से अपने घरों में रहने की अपील कर रहे हैं.
चंबा जिला के अंतर्गत आने वाले, चुराह उपमंडल में लोग कर्फ्यू का पालन कर रहे हैं. यही कारण है कि उपमंडल प्रशासन ने यहां हर रोज कर्फ्यू में 3 घंटे की ढील दी है और लोग जरूरी सामान बाजार से खरीद रहे हैं. ऐसे में राशन सहित सब्जियों की कोई कमी न हो इसको लेकर प्रशासन लोगों को कर्फ्यू पास भी मुहैया करवा रहा है.
वहीं, दूसरी ओर एसडीएम हेमचंद्र वर्मा का कहना है कि कर्फ्यू के दौरान लोगों को खाद्य सामग्री सहित किसी भी तरह की कोई परेशानी पेश नहीं आ रही है. इसके अलावा बीमार व्यक्तियों को चंबा जाने के लिए कर्फ्यू पास भी मुहैया करवाए जा रहे हैं.
हेमचंद्र वर्मा ने कहा कि हम प्रयास कर रहे हैं कि लोगों को कोई दिक्कत न हो उसके लिए हर रोज 3 घंटे कर्फ्यू में छूट दी जा रही है. जिसमें लोग अपना सामान बाजार से खरीद सकें और उन्हें किसी तरह की कोई दिक्कत न हो सके. फिलहाल चंबा जिला में लोग धारा 144 कर्फ्यू का पालन करते दिखाई दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें-हिमाचल कोविड-19 ट्रैकर: अब तक 2 लोगों की मौत, पॉजिटिव मामले हुए 7