चंबा:जिला चंबा में पुलिस की ओर से हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 39(1)A व IPC 188 के तहत पुलिस थाना डलहौजी, सदर व चुवाड़ी में अलग-अलग मुकदमें दर्ज किए गए.
पुलिस थाना डलहौजी के पुलिस दल ने गश्त व नाकाबंदी के दौरान नालड़ा पुल के नजदीक पटना मोड़ बाथरी की तरफ से एक गाड़ी को चैकिंग के लिए रुकवाया. गाड़ी में दो व्यक्ति सवार थे. गाड़ी में सवार व्यक्तियों की पहचान सुरजीत सिंह, उम्र 34 वर्ष गांव गुन्नु, द्रड्डा तहसील, चंबा (चालक) व दूसरे व्यक्ति कि पहचान विनोद कुमार, उम्र 34 वर्ष, गांव फरोटका, तहसील डलहौजी, चंबा के रूप में हुई है. पुलिस की ओर से गाड़ी की चैकिंग करने पर पिछली सीट व डिकी में कुल 15 गता पेटी में 180 बोतल देसी शराब मार्का ऊना नंबर बरामद की गई.