हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंबा प्रशासन ने कोरोना से बचाव के लिए उठाया कदम , शहर में स्थापित किए 3 कोरोना वॉशिंग पॉन्ड्स - डीसी विवेक भाटिया

चंबा जिला प्रशासन द्वारा कोरोना से बचाव के लिए सराहनीय कदम उठाया गया है. प्रशासन द्वारा शहरी बाजार और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर हाथ धोने की व्यवस्था की गई है. चंबा उपायुक्त कार्यालय परिसर में शुक्रवार को डीसी विवेक भाटिया द्वारा तीन कोरोना वॉशिंग पॉन्ड्स का अवलोकन किया गया.

Corona washing ponds
विवेक भाटिया, उपायुक्त चंबा.

By

Published : May 2, 2020, 8:33 AM IST

चंबा: कोविड-19 से बचाव के लिए सबसे जरूरी कार्य हाथ धोना और सोशल डिस्टेंस माना जा रहा है. इसी को लेकर चंबा उपायुक्त कार्यालय परिसर में शुक्रवार को डीसी विवेक भाटिया द्वारा तीन कोरोना वॉशिंग पॉन्ड्स का अवलोकन किया गया. वॉशिंग पॉन्ड्स के जरिए शहरी बाजार और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर हाथ धोने की व्यवस्था की जाएगी, ताकि सरकारी कर्मी व अन्य लोग साबुन के साथ अपने हाथ अवश्य धो सकें.

डीसी विवेक भाटिया कि सार्वजनिक जगहों पर हाथ धोने की व्यवस्था को लेकर निर्देश जारी कर दिए गए हैं. इस मुहिम की शुरुआत उपायुक्त कार्यालय से कर दी गई है. उन्होंने कहा कि सैनिटाइजर कुछ हद तक तो कारगर है, लेकिन सबसे प्रभावी तरीका साबुन से हाथ धोना ही है. अगर व्यक्ति बताए गए तरीके के साथ हाथ धोता है तो कोरोना वायरस को लेकर प्रभावी तरीके से बचाव कर सकता है.

डीसी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि साबुन से हाथ धोकर, सामाजिक दूरी बनाकर और अन्य सभी सावधानियां बरतने पर हम कोरोना वायरस से बचाव करने में कामयाब हो सकते हैं. इस दौरान उपायुक्त ने अधिकारियों से कोरोना से बचाव के लिए उचित कदम उठाने के दिशा-निर्देश भी दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details