चंबा: जिला चंबा का एक बीस साल का युवक कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. संक्रमित युवक हरियाणा से वापस आया था और इसे चुवाड़ी में इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन किया गया था. 20 साल का यह युवक समोट क्षेत्र से संबंध रखता है. बहरहाल रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग युवक को कोविड केयर सेंटर में उपचार के लिए जुट गया है.
जानकारी के अनुसार रविवार को चंबा जिला से कोविड-19 के कुल 82 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. जिनमें 80 नए और दो फॉलोअप सैंपल थे. कोविड केयर सेंटर बालू से लिए गए सैंपल में से एक निगेटिव आया है, जबकि एक अभी पॉजिटिव ही है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार फालोअप सैंपल में से निगेटिव मरीज को मंगलवार को कोविड केयर सेंटर से छुट्टी दे दी जाएगी.