चंबा: पठानकोट-चंबा एनएच पर ढूडीयारा के पास शनिवार सुबह एक सड़क हादसा पेश आया. हादसे में कार सवार दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, एक बच्चा और व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुए हैं.जानकारी के मुताबिक, एक ऑल्टो कार चंबा से पठानकोट के लिए जा रही थी. कार में बच्चे समेत चार लोग सवार थे. ढूढीयार नामक स्थान पर गाड़ी अनियंत्रित होकर 80 मीटर खाई में जा गिरी. स्थानीय लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी.
BREAKING: एक और सड़क हादसा, परिवार के दो सदस्यों की मौत, 2 घायल - ढूडीयारा में कार हादसा
हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे. चंबा के ढूडीयारा के पास आज सुबह कार के अनियंत्रित होकर खाई में गिरने से एक ही परिवार के दो सदस्यों की मौत हो गई और बच्चे समेत दो अन्य गंभीर रूप से घायल हुए.
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार में सवार लोगों को बाहर निकाला, जिनमें से दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं, गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति और बच्चे को गंभीर हालत में डलहौजी अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
डलहौजी डीएसपी रोहिन डोगरा ने सड़क हादसे की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई है, जिनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं, घायलों का इलाज डलहौजी अस्पताल में चल रहा. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.