हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंबा में मानसून का कहर, भूस्खलन से कंगेला स्कूल के 2 कमरे क्षतिग्रस्त

तीसा क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक पाठशाला कंगेला में लैंडस्लाइड होने के कारण दो कमरे तबाह हो गए. गनीमत रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ.

डिजाइन फोटो

By

Published : Aug 4, 2019, 2:19 PM IST

चंबा: प्रदेश भर में मानसून से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. जिले के तीसा क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक पाठशाला कंगेला में लैंडस्लाइड होने के कारण दो कमरे तबाह हो गए. घटना में कमरों मे रखा सारा सामान भी बर्बाद हो गया. गनीमत रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ.

बता दें कि इस स्कूल में 60 से अधिक बच्चे शिक्षा ग्रहन करते हैं. पिछले दो दिन पहले भी यहां पथर गिरने से भवन को नुक्सान हुआ था और बच्चों ने भागकर अपनी जान बचाई थी. ऐसे में अभिभावकों को भी बच्चों की चिंता सता रही है.

वीडियो.

ये भी पढ़ें-अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला: कंवर ग्रेवाल के नाम रही पांचवीं सांस्कृतिक संध्या, सूफी गानों से मदहोश हुआ पंडाल

कंगेला गांव के लोगों का कहना है कि अभी तक कोई भी विभागीय अधिकारी स्कूल में हालात पता करने नहीं आया है. उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जल्द इस स्कूल के भवन को बदला जाएगा.

डीसी चंबा विवेक भाटिया का कहना है कि मामले की जानकारी मिली है. उन्होंने कहा कि टीम भेज दी गई है. जल्द उचित कार्रवाई की जाएगी और अगर स्कूल कहीं दूसरी जगह शिफ्ट करने की बात होगी तो वो भी किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-BJP नेता व नेत्री का अश्लील वीडियो मामला, पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details