हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंबा : पुलिस को चकमा देकर बाहरी राज्यों से घर पहुंचे 2 व्यक्ति, मामले दर्ज

चंबा जिला प्रशासन ने नैनी खंड में एक स्कूल को क्वॉरेंटाइन हाल बनाया है ताकि बाहर से आने वाले लोगों को यहां दो सप्ताह तक आइसोलेशन में रखा जाए. विदेशों से लौट रहे लोगों को लेकर प्रशासन कड़ी एहतियात बरत रहा है.

By

Published : Mar 31, 2020, 8:26 PM IST

chamba border
लॉकडाउन

चंबा : कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देशभर मे लॉकडाउन लगाया गया है. बाहरी राज्यों में रहने वाले हिमाचली पैदल ही अपने घरों के लिए निकल रहे हैं. ऐसे लोगों को प्रशासन द्वारा 14 दिनों के लिए क्वारेंनटाइन किया जा रहा है.

चंबा जिला प्रशासन ने नैनी खंड में एक स्कूल को क्वॉरेंटाइन हाल बनाया है ताकि बाहर से आने वाले लोगों को यहां दो सप्ताह तक आइसोलेशन में रखा जाए. विदेशों से लौट रहे लोगों को लेकर प्रशासन कड़ी एहतियात बरत रहा है.

वीडियो

वहीं कुछ लोग प्रशासन को चकमा देकर भी घर पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. पुलिस प्रशासन ने इसके लिए जिले की सभी सीमाओं को सील कर दिया है, ताकि कोई भी व्यक्ति बिना जानकारी जिले में न घुसे.

हालांकि 2 लोग पुलिस को चकमा देकर अपने घरों तक पहुंचने में कामयाब रहे, लेकिन लोगों ने इसकी शिकायत प्रशासन से की और प्रशासन ने इन दोनों लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है. कोविड-19 को लेकर अपनी जानकारी छुपाने धारा 144 होने के मामले में मामले दर्ज हुए हैं.

जिला के उपायुक्त विवेक भाटिया का कहना है कि कोविड-19 को लेकर हम लोगों से बार-बार आग्रह कर रहे हैं कि जो भी व्यक्ति दूसरे राज्य या फिर विदश से आया है वह इसकी जानकारी प्रशासन को दे ताकि उनके टेस्ट हो सकें, लेकिन कुछ लोग ने पुलिस को चकमा देकर अपने घर पहुंचे हैं जिनके खिलाफ अब कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details