चंबा: जिला के भरमौर विधानसभा क्षेत्र के तहत मंगलवार को कोरोना संक्रमण के दो मामले सामने आए हैं. जिसमें एक मामला छतराड़ी क्षेत्र का जबकि दूसरा मामला लाहल एरिया से जुड़ा हुआ है. बहरहाल जिला में अब कोरोना संक्रमण से जुड़े एक्टिव केसों की संख्या 38 पहुंच गई है. वहीं, क्षेत्र में तीन लोग ठीक होकर घर वापस जा चुके हैं.
बता दें कि छतराड़ी क्षेत्र के कोरोना पॉजिटिव मरीज की उम्र 13 साल है और उसकी ट्रैवल हिस्ट्री गुजरात से जुड़ी हुई है. मिली जानकारी के अनुसार तीन अगस्त को जिला के 74 कोविड-19 सैंपलों की जांच की गई, जिनमें पांच फालोअप सैंपल भी शामिल थे. फालोअप सैंपल की जांच में तीन सैंपल नेगटिव पाए गए हैं, जबकि दो अभी पॉजिटिव हैं.
लिहाजा नए 69 सैंपलों में से दो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पॉजिटिव आए सैंपल में पहला केस लाहल से जुड़ा हुआ है. ये शख्स पहले पॉजिटिव आए व्यक्ति के प्राइमरी कांटेक्ट में था और इन दिनों होम क्वांरटाइन में था. दूसरा मामला स्वास्थ्य खंड चूढ़ी के तहत आने वाले छतराड़ी क्षेत्र का है और कोरोना मरीज की उम्र 3 साल है, जबकि उसकी गुजरात की ट्रैवल हिस्ट्री है.
सीएमओ चंबा ने बताया कि दोनों कोरोना मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर इलाज के लिए कोविड-19 केयर सेंटर में शिफ्ट किया गया है. उन्होंने बताया कि जिला में अब कोरोना संक्रमण से जुड़े एक्टिव केसों की संख्या 38 पहुंच गई है. वहीं क्षेत्र में तीन लोग ठीक होकर घर वापस जा चुके हैं.
ये भी पढ़ें:5 अगस्त को मंडी दौरे पर आएंगे CM जयराम ठाकुर, विकास कार्यों का करेंगे उद्धाटन