चंबा:हिमाचल प्रदेश विज्ञान केंद्र शिमला द्वारा मौसम की चेतावनी के बाद पूरे चंबा जिला में भारी हिमपात का दौर देखने को मिला और इसी के चलते चंबा जिला के करीब दो दर्जन से ज्यादा मार्ग बंद होने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं.
बताया जा रहा है डलहौजी से खजियार और जोत से चंबा की तरफ आने वाले मार्ग भारी बर्फबारी से बंद हो गए हैं जिन्हें खोलने के लिए लोकनिर्माण विभाग ने अपनी मशीनरी भेज दी है. जानकारी के मुताबिक देर रात से भारी हिमपात हो रहा है. हालंकि पर्यटकों से गुलजार रहने वाला जोत चंबा मार्ग फिलहाल डेढ़ फिट बर्फबारी के चलते पूरी तरह से बंद हो गया है.