चंबाः पुलिस थाना चुवाड़ी के तहत एक कार से 5.36 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है. साथ ही दो लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है. नाकाबंदी के दौरान सिहुंता पुलिस चौकी की टीम ने ये कार्यवाई अमल में लाई. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन आरंभ कर दी है.
नहीं थम रहे नशा तस्करी के मामले, चंबा में नाके के दौरान चिट्टे के साथ 2 गिरफ्तार
सिहुंता चौकी पुलिस द्रमण मे वन विभाग की चेकपोस्ट के पास चैकिंग कर रही थी. इस दौरान एक कार (एचपी-57-7340) को पुलिस ने चैकिंग के लिए रोका. कार मे दो लोग सवार थे, जिनके पास से 5.36 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया.
जानकारी के अनुसार सिहुंता चौकी पुलिस द्रमण मे वन विभाग की चेकपोस्ट के पास चैकिंग कर रही थी. इस दौरान एक कार (एचपी-57-7340) को पुलिस ने चैकिंग के लिए रोका. कार मे दो लोग सवार थे, जिनमें राकेश सिंह निवासी सिहुंता (32) और अंकुश निवासी सिहुंता (36) शामिल थे.
पुलिस ने निरीक्षण के दौरान उपरोक्त गाड़ी मे से 5.36 ग्राम चिट्टा बरामद किया, जो पट्रोल की टंकी के ढक्कन के पास छुपाया गया था. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना चुवाड़ी मे मादक पदार्थ द्रव्य अधिनियम की धारा 21, 25, 29 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है.