हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंबा के 19 गांव प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत चयनित, विकास कार्यों के लिए मिलेंगे 20 लाख

हंसराज ने कहा कि योजना के तहत चयनित प्रत्येक गांव को विकास कार्यों के लिए 20 लाख रुपये प्रदान किये जाएंगे. उन्होंने बताया कि इस योजना में चंबा तहसील के सरोल, हरिपुर, रिण्ड़ा, खजियार, सुगंल, नहुई, राजपुरा, गरौर, ककियां, टिकरी, कलोड, सलोह, कुराहं और मल्ला गांवों को चयनित किया गया है. चुराह तहसील के सदयास, चिही, व ध्यास गांव सलूणी तहसील का बचुनी तथा डलहौजी तहसील के कालाटोप गांव को शामिल किया गया है.

चंबा के 19 गांव प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत चयनित

By

Published : Aug 6, 2019, 6:55 PM IST

चंबा: विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने कहा कि चंबा जिला के 19 गांवों को प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत चयनित किया गया है. यह जानकारी उन्होंने आज बचत भवन चंबा में आयोजित जिला कल्याण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी. हंसराज ने कहा कि योजना के तहत चयनित प्रत्येक गांव को विकास कार्यों के लिए 20 लाख रुपये प्रदान किये जाएंगे. उन्होंने बताया कि इस योजना में चंबा तहसील के सरोल, हरिपुर, रिण्ड़ा, खजियार, सुगंल, नहुई, राजपुरा, गरौर, ककियां, टिकरी, कलोड, सलोह, कुराहं और मल्ला गांवों को चयनित किया गया है. चुराह तहसील के सदयास, चिही, व ध्यास गांव सलूणी तहसील का बचुनी तथा डलहौजी तहसील के कालाटोप गांव को शामिल किया गया है.

चंबा में आयोजित जिला कल्याण समिति की बैठक

हंसराज ने अधिकारियों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जनप्रतिनिधियों से समयबद्ध सांझा करने, समन्वय स्थापित करने के निर्देश भी दिये. उन्होंने कहा कि जिला में विकलांग छात्रवृति योजना के तहत जिन छात्रों की विकलांगता 40 प्रतिशत से अधिक है. उन्हें इस साल 23 लाख रुपये की छात्रवृति प्रदान की जाएगी. उन्होंने बताया कि पहली से पांचवी तक के छात्रों को 625 रुपये प्रतिमाह, छठी से आठवीं तक के छात्रों को 750 रुपये, नवीं व दसवीं के छात्रों को 950 रुपये तथा जमा एक व दो के छात्रों को 1250 रुपये प्रतिमाह छात्रवृति प्रदान की जाएगी. इसी कडी में बीए, बीएससी, बीकॉम और डिप्लोमा कोर्स करने वाले छात्रों को 1875 रुपये प्रतिमाह छात्रवृति दी जाएगी. एलएलबी, बीएड, एमएससी, इत्यादि के छात्रों के लिए 2250 रुपये और बीई, बीटैक व एमबीबीएस के छात्रों के लिए 3750 रुपये प्रतिमाह छात्रवृति प्रदान की जाएगी.

चंबा में आयोजित जिला कल्याण समिति की बैठक

हंसराज ने कहा कि इस वित्त वर्ष विकलांग विवाह अनुदान योजना के अन्तर्गत 5 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है. इस योजना के अन्तर्गत जिस व्यक्ति की अक्षमता 40 प्रतिशत से 74 प्रतिशत तक हो उनके साथ विवाह करने पर सरकार द्वारा 25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि और 75 प्रतिशत से अधिक अक्षमता वाले को 50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि चंबा जिला में अन्तर्जातीय विवाह पुरस्कार योजना के तहत 30 लाख रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है. इस योजना के अन्तर्गत अन्तर्जातीय विवाह करने पर 50 हजार रुपये की राशि प्रदान करके पुरस्कृत किया जाता है.

चंबा में आयोजित जिला कल्याण समिति की बैठक

विधानसभा उपाध्यक्ष ने बताया कि वर्तमान वित्त वर्ष के दौरान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अन्तर्गत 27 करोड़ 73 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है. उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अन्तर्गत जिला चंबा में 70 साल से अधिक आयु के 17 हजार 666 लाभार्थी हैं. इस अवसर पर विधायक पवन नैय्यर ने कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार समयबद्ध व पारदर्षी रुप से किया जाना चाहिए ताकि अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details