चंबा:देश के साथ-साथ प्रदेश में भी कोरोना वायरस का कहर जारी है. बाहरी राज्यों से आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.जिले में कोरोना मामलों का सिलसिल नहीं थम रहा. बुधवार को 17 कोराना मामले सामने आए हैं. जानकारी के मुताबिक धड़ोग मोहल्ले में एक साथ 16 मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया हैं.
बता दें कि कुछ दिन पहले इसी मोहल्ले से एक बुजुर्ग व्यक्ति कोरोना वायरस संक्रमित पाया गया था जिसकी ट्रैवल हिस्ट्री भी नहीं थी. उसके संपर्क में आए यह 16 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके अलावा एक युवक ड्रधा का रहने वाला जो संक्रमित पाया गया है. जिसके बाद जिले में संक्रमण मरीजों की संख्या 53 हो गई है.
सैंपलिंग ली जाएगी