चंबा: प्रसिद्व मणिमहेश यात्रा के हडसर से लेकर डल झील तक के विभिन्न पड़ावों पर 150 प्री-फेब्रिकेटेड शौचालयों का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग ने 25 लाख की राशि मंजूर की है. लिहाजा ग्रामीण विकास अभिकरण चंबा की ओर से विकास खंड कार्यालय को उपरोक्त राशि की पहली किश्त भी जारी कर दी है.
एडीएम भरमौर ने यात्रा से पहले ही शौचालयों के निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए योजनाबद्व तरीके से कार्य करने के आदेश जारी कर दिए है. जानकारी के अनुसार मणिमहेश यात्रा के हडसर से डल झील तक के रास्ते में जगह-जगह शौचालयों का निर्माण करने के लिए ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग को 68 लाख 41 हजार 960 रुपये का एस्टीमेट तैयार कर स्वीकृति के लिए भेजा गया था.
विभाग की ओर से पहली किश्त के रूप में 25 लाख की राशि इस कार्य के लिए मंजूर करते हुए इसे जारी भी कर दिया है. एडीएम भरमौर पीपी सिंह ने कहा कि इस वर्ष यात्रा में आने वाले शिवभक्तों को अधिक से अधिक मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने की दिशा से प्रशासन की ओर से अभी से कदमताल आरंभ कर दी है.