हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

'थक' गई 108 एंबुलेंस! पिछले 15 दिनों से सड़क किनारे धूल फांक रही जीवनदायिनी

चंबा से मात्र पांच किलोमीटर दूर परेल में108 एम्बुलेंस सेवा ठप पड़ी. कई बार शिकायत दर्ज करने पर भी स्वास्थ्य विभाग कि ओर से कोई कारवाई नहीं हुई.

पिछले 15 दिनों से ठप पड़ी 108 एम्बुलेंस सेवा

By

Published : Jul 14, 2019, 12:40 PM IST

चंबा: हिमाचल प्रदेश सरकार बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर बड़े-बड़े दावे करती है, लेकिन चंबा से मात्र पांच किलोमीटर दूर परेल के पास 108 एम्बुलेंस सेवा कि हालत देखकर यह दावे कहीं कुछ ओर ही कहते हैं.

सड़क किनारे खड़ी ठप एम्बुलेंस

परेल में पिछले 15 पंद्रह दिनों से एक एम्बुलेंस थककर सड़क के किनारे खड़ी है. मरीज को अस्पताल पहुंचाते समय ये एंबुलेंस कई बार रास्ते में ही खराब हो गई, जिससे मरीजों की जान पे बन आई थीं. चंबा जिला में करीब 30 एम्बुलेंस हैं, लेकिन इनकी हालत इतनी खस्ता है कि कहीं टायर नहीं है, तो कहीं तकनीकी खराबी से लोगों की जिंदगी बचाने वाले 108 एम्बुलेंस सेवा ठप पड़ी हुई हैं.

कुछ दिन पहले डल्हौजी में सर्पदंश से पीडित युवक पर 108 एम्बुलेंस सेवा बहुत भारी पड़ी, पीडित एंबुलेंस के इंतजार में तड़पता रहा, लेकिन एम्बुलेंस एक घंटा देरी से आई और फिर रास्ते में खराब हो गई. जिससे मरीज़ कि जान पर बन आई.

चंबा के सीएमओ युक्तिधर शर्मा का कहना है की पिछले काफी समय से एम्बुलेंस खराब होने की बहुत सारी शिकायतें मिली हैं. लेकिन हमने एम्बुलेंस प्रबंधन कम्पनी को बुलाया हैं और उन्हें इसे ठीक करने के आदेश दिए हैं. ताकि लोग फिर से निशुल्क108 एम्बुलेंस बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ उठा सके .

ABOUT THE AUTHOR

...view details