चंबा: हिमाचल प्रदेश सरकार बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर बड़े-बड़े दावे करती है, लेकिन चंबा से मात्र पांच किलोमीटर दूर परेल के पास 108 एम्बुलेंस सेवा कि हालत देखकर यह दावे कहीं कुछ ओर ही कहते हैं.
परेल में पिछले 15 पंद्रह दिनों से एक एम्बुलेंस थककर सड़क के किनारे खड़ी है. मरीज को अस्पताल पहुंचाते समय ये एंबुलेंस कई बार रास्ते में ही खराब हो गई, जिससे मरीजों की जान पे बन आई थीं. चंबा जिला में करीब 30 एम्बुलेंस हैं, लेकिन इनकी हालत इतनी खस्ता है कि कहीं टायर नहीं है, तो कहीं तकनीकी खराबी से लोगों की जिंदगी बचाने वाले 108 एम्बुलेंस सेवा ठप पड़ी हुई हैं.